Jan 7, 2024, 08:27 PM IST

SIP से चाहिए ताबड़तोड़ रिटर्न? ये 5 मंत्र बना देंगे दौलतमंद

Shubham Shukla

बेस्ट ऑप्शन है SIP

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बेहतर रिटर्न के लिए लोगों को तेजी से आकर्षित कर रहा है. एक्‍सपर्ट्स लंबे समय के लिए SIP में निवेश की सलाह देते हैं. 

छोटी रकम, बड़ा फंड

SIP से लंबे समय में छोटी रकम को बड़े फंड में बदला जा सकता है. लेकिन, ये मार्केट से लिंक्ड है, इसलिए जोखिम रहता है. ऐसे में SIP से ताबड़तोड़ रिटर्न चाहिए तो ये 5 मंत्र याद रखें.

1. SIP में जल्दी शुरुआत

SIP में जल्‍द से जल्‍द निवेश शुरू करें. निवेश को लंबे समय यानी 20, 25 और 30 साल तक रखें. इससे काफी अच्‍छा फंड तैयार कर सकते हैं. 

2. निवेश के मामले में अनुशासित रहें

SIP में निवेश के मामले में अनुशासित रहें. हर महीने तय डेट पर रकम इन्‍वेस्‍ट करें. तभी आप अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

3. बाजार देखकर निवेश न करें

SIP मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है, लेकिन बाजार का मूड देखकर निवेश न करें. SIP में रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

4. इनकम बढ़ने पर निवेश की रकम बढ़ाएं

SIP में निवेश को समय के साथ बढ़ाते रहें. इससे आपको आगे चलकर काफी फायदा मिलेगा और आप तेजी से Corpus बना पाएंगे.

5. जरूरत के हिसाब से फंड का चुनाव करें

SIP में किस मकसद से निवेश कर रहे हैं, शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं या लॉन्‍ग टर्म के लिए, ये क्‍लीयर रखें और स्‍मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप फंड का चुनाव करें.