Jan 1, 2024, 03:55 PM IST

साल 2024 में सिर चढ़कर बोलेगी अमीरी, बस कर लें ये 5 काम

ZeeBiz Webdesk

साल 2024 में पैसे बचाने की प्लानिंग करें. ये बड़ा बैंक बैलेंस और फाइनेंस को आसानी से मैनेज करेगा.

न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाने से पहले इन 5 बातों पर फोकस जरूर करें.

Budget

फाइनेंस को तगड़ा स्पोर्ट देने के लिए बजट बनाएं. एक तय बजट को पार ना करें.

Invest

सही जगह निवेश करें. इससे आप बड़ा फंड बना सकते हैं, जो इमरजेंसी में आपकी मदद करेगा.

Financial Goals

एक टार्गेट बनाएं कि आप कितना खर्च और सेव कर सकते हैं. इससे बड़ी खरीदारी पर आपकी जेब ढीली नहीं होगी.

Track Expenses

आपका कितना पैसा, कहां खर्च हुआ.. इसका एक रिकॉर्ड रखें. इससे आप फिजूलखर्ची पर लगाम लगा सकते हैं.

Automate Savings

सेविंग्स अकाउंट में ऑटोमेटिक पैसे ट्रांसफर करने से आप बड़ी बचत कर सकते हैं, वो भी बिना किसी टेंशन के!