Jan 24, 2024, 12:17 PM IST

10 देश जहां नहीं है कोई अनपढ़, 100% आबादी है पढ़ी-लिखी

Kajal Jain

एंडोरा के आबादी को दुनिया की सबसे पढ़ी-लिखी आबादी का खिताब प्राप्त है. इस देश की साक्षरता दर 100% है

Andora

फिनलैंड के एजुकेशन सिस्टम ने अब तक एक्सीलेंसी का स्टैंडर्ड कायम रखा है. इस देश की 100% आबादी पढ़ी-लिखी है

Finland

इस छोटे से यूरोपीय देश ने साक्षरता दर दुनिया में बड़े-बड़े देशों को मात देती है. यहां के 100 फीसदी लोग पढ़े-लिखे हैं

Liechtenstein

लग्जमबर्ग मे डच एजुकेशन सिस्टम को प्राथमिकता दी जाती है जिसे काफी पसंद किया जाता है और इसलिए यहां की साक्षरता दर 100% है

Luxembourg

नॉर्थ कोरिया को धरती पर नर्क का नाम दिया गया है. यहां के नागरिक प्रतिबंधों में जीवन काटते हैं. फिर भी देश की साक्षरता दर 100% है

North Korea

प्राकृतिक सुंदरता लबरेज नॉर्वे ने भी एक सफल शिक्षा प्रणाली विकसित कर ली है. इसी का नतीजा है कि यहां की 100 फीसदी आबादी पढ़ी-लिखी है

Norway

मिडिल एशियाई दश उज्बेकिस्तान का ट्रेडीशन वर्ल्ड फेमस है लेकिन यहां के लोग संस्कृति के साथ पढ़ाई को भी सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं

Uzbekistan

अपनी अच्छी साक्षरता के चलते लात्विया देश पूरी दुनिया के सामने चमकता है. शिक्षा के प्रति समर्पण के चलते यहां की 99.89% आबादी पढ़ी-लिखी है

Latvia

एस्टोनिया की आबादी सिर्फ पढ़ी-लिखी नहीं है. ये ज्ञान के प्रसार पर भी फोकस करते हैं इसलिए यहां की साक्षरता दर 99.82% है

Estonia

लिथुआनिया देश में रहने वाली हर कम्यूनिटी के व्यक्ति को शिक्षा-दीक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है. यहां की साक्षरता दर 99.82% है 

Lithuania