Sep 13, 2023, 05:09 PM IST

Tata Nexon Facelift Vs Hyundai Venue: ये 7 फीचर्स करेंगे खेल...

Tanuja Yadav

360 डिग्री कैमरा

टाटा नेक्सॉन में 360 डिग्री कैमरा मिलता है. इसके अलावा ब्लांइड स्पोर्ट मॉनिटर भी मिलता है

डीजल ऑटोमैटिक का ऑप्शन

Venue में 6 स्पीड-MT ट्रांसमिशन मिलता है लेकिन Nexon में पैडल शिफ्टर के साथ 6 स्पीड AMT फीचर मिलता है

रेन सेंसिंग वाइपर्स

Venue के मुकाबले Tata Nexon Facelift में रेन सेंसिंग वाइपर्स का ऑप्शन मिलेगा, जो बारिश होते ही खुद शुरू हो जाते हैं

बड़ी टचस्क्रीन

Venue में 8 इंच का टचस्क्रीन मिलता है लेकिन Tata Nexon Facelift में 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है

डिलिटल कलस्टर इंस्ट्रूमेंट

दोनों ही कार में डिजिटल कलस्टर इंस्ट्रूमेंट मिलता है लेकिन Tata Nexon Facelift में इसका साइज 10.25 इंच का है

हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

Nexon Facelift में हाइड एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट मिलती है. हालांकि Venue में ये फीचर नहीं मिलता है

JBL ब्रांड का साउंड सिस्टम

Nexon Facelift में 4 स्पीकर्स, 4 ट्वीटर्स मिलते हैं जबकि Venue में फ्रंट और रियर में स्पीकर्स और फ्रंट में ट्विटर्स मिलते हैं