महागठबंधन सीट बंटवारे में कन्हैया कुमार, पप्पू यादव को बड़ा नुकसान, 15 सीटों पर खेल बिगाड़ सकती है AIMIM
LokSabha Elections 2024, Mahagathbandhan Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन ने बिहार में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. राजद के खाते में 26, कांग्रेस के खाते में नौ, सीपीआई, सीपीएम के खाते में एक और भाकपा (माले) के खाते में तीन सीट आई है.
LokSabha Elections 2024, Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने शुक्रवार को सीट शेयरिंग की घोषणा की है. राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 26 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन के सामने न सिर्फ एनडीए की चुनौती है बल्कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी खेल खराब कर सकती है.
LokSabha Elections 2024, Mahagathbandhan Seat Sharing: राजद, कांग्रेस के खाते में आई ये सीटें
महागठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत राजद के हिस्से में औरंगाबाद, मधेपुरा, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी और झंझारपुर से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा मधुबनी, सिवान, हाजीपुर, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, सिपौल शिवहर, वैशाली सीट आई है. कांग्रेस के कोटे में किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, महाराजगंज आई है.
LokSabha Elections 2024, Mahagathbandhan Seat Sharing: सीपीआई के खाते में आई बेगूसराय सीट
सीपीआई (माले) के कोटे में आरा, काराकट और नालंदा सीट आई है. इसके अलावा बेगूसराय सीट सीपीआई के खाते में आई है. लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराई सीट से सीपीआई के टिकट से कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा था. सीपीएम के खाते में खगड़िया सीट आई है. महागठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा तब की है जब एक दिन पहले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गयी है. राजद ने उन सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जहां पहले चरण में मतदान होना है.
LokSabha Elections 2024, Mahagathbandhan Seat Sharing: पूर्णिया सीट राजद के खाते में, पप्पू यादव लड़ना चाहते थे चुनाव
TRENDING NOW
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक कांग्रेस को पूर्णिया लोकसभा छोड़ने के लिए मजबूर किया गया जहां से पति पप्पू यादव को चुनाव लड़ने की उम्मीद थी. पप्पू यादव ने दावा किया है कि उन्हें राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने कांग्रेस से टिकट मिलने का आश्वासन दिया था. राजद इस सीट पर चुनाव लड़ेगी जिसने हाल ही में जेडीयू से उसके खेमे में शामिल हुई बीमा भारती को टिकट दे दिया है लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की थी. इस पर उसके सहयोगी दलों ने नाराजगी जताते हुए इसे ‘‘एकतरफा कदम’’ बताया था.
LokSabha Elections 2024, Mahagathbandhan Seat Sharing: AIMIM ने 16 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM महागठबंधन का खेल खराब कर सकती है. AIMIM ने बिहार की 15 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने शहाबुद्दीन की पत्नी के समर्थन की घोषणा की है. साल 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें सीमांचल की पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में एनडीए को 39 सीटों और महागठबंधन को एक सीट पर जीत मिली थी.
03:37 PM IST