Tax Collection को लेकर अच्छी खबर, नेट डायरेक्ट कलेक्शन में 4.9 % का उछाल, इतना रहा ग्रॉस डायरेक्ट कलेक्शन
वित्त वर्ष 2023-24 में 15 मार्च, 2024 तक 3.33 लाख करोड़ के टैक्स रिफंड (Tax Refund) जारी किए जा चुके हैं.
Tax Collection को लेकर अच्छी खबर, नेट डायरेक्ट कलेक्शन में 4.9 % का उछाल, इतना रहा ग्रॉस डायरेक्ट कलेक्शन
Tax Collection को लेकर अच्छी खबर, नेट डायरेक्ट कलेक्शन में 4.9 % का उछाल, इतना रहा ग्रॉस डायरेक्ट कलेक्शन
Direct Tax Collection: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में 15 मार्च तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.05 % बढ़कर 18.95 लाख करोड़ हो गया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स की फाइल इंस्टॉलमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च,2024 थी.
ग्रॉस टैक्स कलेक्शन में आया उछाल
चालू वित्त वर्ष में ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 13.5% से बढ़कर 22.25 लाख करोड़ हो गया है. नेट डायरेक्ट कलेक्शन 14.05 बढ़कर 18.95 लाख करोड़ हो गया है. नेट एडवांस कलेक्शन 9.10 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, बात कॉरपोरेट टैक्स की करें तो यह 9.5 % बढ़कर 10.97 लाख करोड़ हो गया है.
3.33 लाख करोड़ के टैक्स रिफंड जारी
नकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स (STT के साथ ) 13.4 बढ़कर 10.80 लाख करोड़ हो गया है. वहीं, 15 मार्च,2024 तक 3.33 लाख करोड़ के टैक्स रिफंड जारी किए जा चुके हैं. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का रिवाइज्ड लक्ष्य 19.45 लाख करोड़ था, जिसमें 97 % कलेक्शन पुरा हो गया है.
नेट डायरेक्ट टैक्स से इतने रुपये जमा होने की उम्मीद
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान के 75% तक पहुंच गया है. चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 18.23 लाख करोड़ रुपये जमा होने की उम्मीद है. इसमें पर्सनल इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स शामिल हैं.
07:24 PM IST