Exclusive- कॉर्पोरेट सेक्टर को दिया बूस्ट, मिलेंगी नौकरियां, मिडिल क्लास के घर आएगा पैसा: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Zee Media से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की नौकरियां गईं ऐसे में कॉर्पोरेट सेक्टर को बूस्ट देना जरूरी था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Zee Media से एक्सक्लूसिव बातचीत में बजट की बारीकियों पर खुलकर चर्चा की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Zee Media से एक्सक्लूसिव बातचीत में बजट की बारीकियों पर खुलकर चर्चा की.
Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का बजट (Budget 2021) पेश कर दिया है. बजट से कॉर्पोरेट जगत में खुशी की लहर है लेकिन आम जनता को इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Zee Media से एक्सक्लूसिव बातचीत में बजट की बारीकियों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की नौकरियां गईं ऐसे में कॉर्पोरेट सेक्टर को बूस्ट देना जरूरी था. कॉर्पोरेट सेक्टर को बूस्ट देने से लोगों को नौकरियां मिलेंगी और मिडल क्लास के घर में पैसा आएगा.
कॉर्पोरेट सेक्टर को बूस्ट से नौकरियां बढ़ेंगी (Boost to corporate sector will increase jobs)
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट तक सभी के बारे में सोचकर यह बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की नौकरियां गईं ऐसे में कॉर्पोरेट सेक्टर को बूस्ट देना जरूरी था. कॉर्पोरेट सेक्टर को बूस्ट देने से लोगों को नौकरियां मिलेंगी और मिडल क्लास के घर में पैसा आएगा. ऐसे में बजट में मिडल क्लास को कुछ नहीं मिला ये कहना गलत है.
टैक्सेशन बढ़ाना नहीं था इरादा (Taxation was not intended to increase)
वित्त मंत्री ने कहा, 'हमारे देश के युवा, उद्यमी, ट्रेडर्स विपरीत परिस्थितियों में लगातार अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर लॉकडाउन के बाद जब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, हर किसी ने अपनी परेशानियों को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश की. ऐसे में सरकार का इरादा टैक्सेशन को बढ़ाना नहीं था. हमारा मकसद ये था कि ऐसा बजट बनाया जाए जिससे डिमांड बढ़े, छोटे-मझोले कारोबारियों को भी बूस्ट मिले. जिससे मार्केट में नौकरियां बढ़ेंगी. लोगों के हाथ में पैसा आएगा.'
युवाओं के लिए सरकार का खास प्लान (Government's special plan for youth)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अन्य सेक्टर्स को फोकस में रखा गया है जिससे लोगों को नौकरियां मिलेंगी और उन्हें घर संभालने के लिए पैसे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए हमने जापान और UAE के साथ हाथ मिलाया है. जिससे हमारे देश के युवाओं को इन देशों में आसानी से नौकरियां मिल सकेंगी.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
10:00 PM IST