मंगलवार को अमेरिकी इंफ्लेशन डेटा आने से वॉल स्ट्रीट पर सारे इंडेक्स धड़ाम हो गए. यूएस स्टॉक्स में जून, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इसका असर दुनियाभर के अरबपतियों के नेटवर्थ पर भी पड़ा. Tesla के सीईओ Elon Musk और Amazon के फाउंडर Jeff Bezos की कुल संपत्ति काफी तेजी से नीचे आ गई. मस्क की जहां 8.35 अरब डॉलर (70,000 करोड़), वहीं बेजोस को 9.84 अरब डॉलर (80,000 करोड़) का नुकसान हुआ है. यहां तक कि बेजोस का नुकसान इतना बड़ा है कि वो अगले झटके में बिलियनेयर्स की लिस्ट में खिसककर तीसरे नंबर पर आ सकते हैं. उनकी जगह भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bloomberg Billionairs Index के मुताबिक, 14 सितंबर, 2022 को मस्क की कुल संपत्ति 256 बिलियन डॉलर दर्ज हो रही थी. वहीं, बेजोस लगभग 10 अरब डॉलर का नुकसान उठाकर 150 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर थे. उनके नीचे महज 3 अरब डॉलर के फर्क के साथ गौतम अडाणी 147 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

बाकी टॉप 10 अमीर लोगों में शामिल बर्नार्ड अर्नॉ, बिल गेट्स, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, लैरी एलिसन और सर्गेई ब्रिन की संपत्ति भी गिरावट पर थी. लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, स्टीव बामर और मार्क ज़करबर्ग को 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ. वहीं, वॉरेन बफे को 3.4 बिलियन डॉलर तो बिल गेट्स को 2.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

टॉप 10 में अकेले अडाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही हैं, जो लाभ में रहे. मुकेश अंबानी की संपत्ति 93.7 बिलियन डॉलर दर्ज हुई.