Diya Kumari and Prem Chand Bairwa Profile: राजस्थान के सीएम का सस्पेंस खत्म हो गया है. सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा प्रदेश के सीएम होंगे. इसके साथ ही राज्य को डिप्टी सीएम भी मिले हैं. विद्याधर नगर की विधायक दिया कुमारी और दुदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. दिया कुमारी मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की. वहीं, 54 साल के प्रेम चंद बैरवा दुदू से विधायक चुने गए हैं.

Diya Kumari Profile, Facts: सवाई मानसिंह की पोती हैं दिया कुमारी, 2013 में बीजेपी में हुई थी शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिया कुमारी राजघराने से आती हैं. महाराजा सवाई मानसिंह की पोती हैं. उन्होंने, मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से पढ़ाई की थी. दीया कुमारी ने साल 2013 में  जयपुर में हुई रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उन्होंने साल 2013 विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर सीट से टिकट मिला. उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की और पहली बार विधायक बनीं थी.

Diya Kumari Profile, Facts: 2019 में पहली बार बनी थीं सांसद, लंदन से की है पढ़ाई 

दिया कुमारी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ा. इसके बाद साल 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें राजसमंद सीट से टिकट दिया. यहां वह 8.58 लाख वोटों से चुनाव जीतकर सांसद बनी. साल 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें विद्याधर नगर सीट से टिकट मिला. उन्होंने 71,368 वोटों से जीत हासिल की थी. दिया कुमारी के पास 19 करोड़ रुपए से अधि की संपत्ति है. वहीं, उन पर कोई भी देनदारी नहीं है. उन्होंने पार्सन्स आर्ट एंड डिजाइन स्कूल लंदन से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया है.

Prem Chand Bairwa: 2013 में पहली बार विधायक बने थे प्रेम चंद बैरवा

54 साल के प्रेम चंद बैरवा ने विधानसभा चुनाव 2023 में दुदू विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 35743 वोटों से हराया था.   उन्होंने दुदू ब्लॉक संगठन से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह भाजपा एससी मोर्चा के जयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बने थे.  2013 में वह पहली बार दुदू से विधायक बने थे. हालांकि, 2018 में बाबूलाल नागर से चुनाव हार गए थे. प्रेम चंद बैरवा के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास चार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति है. उनके ऊपर 98 लाख से ज्यादा की देनदारी है.