SatyaPrem ki Katha Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा वीकडेज में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में मजबूत पकड़ बनाई है. बकरीद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड में 38.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले भूल भुलैया 2 भी ब्लॉकबस्टर रही थी.

SatyaPrem ki Katha Box Office Collection Day 6: 50 करोड़ रुपए से चार कदम दूर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक सत्यप्रमे की कथा ने छठे दिन यानी मंगलवार को 4.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अभी तक फिल्म की कुल कमाई 46.76 करोड़ रुपए हो गई है.  फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए, दूसरे दिन सात करोड़ रुपए, तीसरे दिन 10 करोड़ रुपए, चौथे दिन 12.15 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 4.21 करोड़ रुपए और छठे दिन 4.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म बॉक्स ऑफिस में मजबूती से जमी हुई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार के दिन कमाई में बिल्कुल भी गिरावट नहीं आई है.   

SatyaPrem ki Katha Box Office Collection Day 6:  दूसरा वीकेंड बेहद अहम

सत्यप्रेम की कथा के लिए दूसरा वीकेंड बेहद अहम है. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक दूसरा वीकेंड शुरू होने से पहले फिल्म की कमाई दर्शाती है कि वीकडेज में अच्छी पकड़ है.  इस हफ्ते कोई बड़ी नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में फिल्म के लिए एक बार फिर अच्छी कमाई करने का शानदार मौका है. शुक्रवार को फिल्म 72 हूरें और नीयत रिलीज हो रही है. जुलाई के महीने में सबसे बड़ी फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है.    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सत्यप्रेम की कथा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है.