अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को एक नया Startup शुरू करने की घोषणा की है. यह एक आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) स्टार्टअप है, जिसका नाम xAI है. बुधवार को एलन मस्क ने इस स्टार्टअप की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. इस नए स्टार्टअप की टीम में Google और Microsoft के इंजीनियर्स शामिल हैं.

ट्वीट कर के दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टार्टअप का नेतृत्व अरबपति एलन मस्क करेंगे. इस नए स्टार्टअप को लेकर 14 जुलाई को एक Twitter Spaces इवेंट का भी आयोजन किया जाना है. एलन मस्क ने इस स्टार्टअप की शुरुआत करने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए बुधवार को दी. 

स्टेट फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार एलन मस्क ने मार्च के महीने में X.AI Corp नाम की एक फर्म को Nevada में रजिस्टर किया था. इस फर्म में एलन मस्क डायरेक्टर की भूमिका में भी हैं. वहीं Jared Birchall इस फर्म में सेक्रेटरी के तौर पर काम करेंगे, जो एलन मस्क के फैमिली ऑफिस के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं.

शुरुआत होते ही स्टार्टअप में निकलीं नौकरियां

स्टार्टअप की शुरुआत के साथ ही एलन मस्क ने वैकेंसी भी जारी कर दी है. इस नए स्टार्टअप की वेबसाइट पर एक एप्लिकेशन फॉर्म है, जिसके जरिए इस स्टार्टअप का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इस स्टार्टअप की मौजूदी टीम के लोग DeepMind, OpenAI, Google Research, Microsoft Research, Tesla और टोरंटो यूनिवर्सिटी के हैं. 

ChatGPT और Bard से होगा मुकाबला

अप्रैल के महीने में एलन मस्क ने कहा था कि वह एक ऐसे आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत करेंगे जो सच के बेहद करीब होगा. यह स्टार्टअप माइक्रोसॉफ्ट के OpenAI के ChatGPT और गूगल के Bard को तगड़ी टक्कर देगा. हालांकि, पिछले दिनों में एलन मस्क आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के नकारात्मक असर पर भी कई बार सवाल उठा चुके हैं. इसे वह मानवता के लिए खतरनाक भी कह चुके हैं, यही वजह है कि वह हकीकत के बेहद करीबी एआई की बात करते रहे हैं.