एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) ने इस साल भारत से 1.9 बिलियन डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की योजना बनाई है. ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने बताया कि पिछले साल टेस्ला ने भारत से 1 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स का आयात किया था. इस साल पिछली बार की तुलना में दोगुना आयात किए जाने का टार्गेट है. उन्होंने कहा कि टेस्ला की तरह अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की तरफ से भी मांग बढ़ने वाली है जिससे इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा.

इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं भविष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही भविष्य हैं, जिसे हमें आकर्षित करने का प्रयास करना चाहिए. गोयल का बयान उन रिपोर्टों के दो महीने बाद आया है जिनमें कहा गया था कि एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ने सरकार के साथ बातचीत की है, और अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला को भारत में लाने की संभावना तलाश रही है.

भारत में फ्यूचर देख रही कंपनियां 

उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही विदेशी कंपनियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय बाजार आकर्षक है, इसीलिए विदेशी कंपनियां यहां का रुख कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं चीन प्लस वन के सिद्धांत को पूरी तरह खारिज करता हूं. भारत इसकी वजह से आगे नहीं बढ़ रहा है. आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है. 

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत विदेशी कंपनियों को विनिर्माण के लिए अच्छा कारोबारी परिवेश, कौशल, प्रबंधकीय क्षमता, बड़ा बाजार और मांग मुहैया कराता है. उन्होंने कहा कि यह नियमों पर आधारित अर्थव्यवस्था है और एक युवा लोकतंत्र है. यह सब इसे निवेश के लिए एक जबर्दस्त गंतव्य बनाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें