Laughing Gas Ban: लॉफिंग गैस चर्चा में हो, वो भी गलत कारणों से है. ब्रिटेन में लॉफिंग गैस को बैन करने पर चर्चा हो रही है. यूके सरकार लॉफिंग गैस के तौर पर जाने जाने वाले 'Nitrous Oxide' को एंटी-सोशल आदतों की वजह से बैन करने जा रही है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड में लॉफिंग गैस दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ड्रग है, cannabis के बाद. इसे पार्टी ड्रग भी कहा जाता है. वहां 16 से 24 साल के युवाओं के बीच पिछले कुछ वक्त में नाइट्रस ऑक्साइड का इस्तेमाल ड्रग के तौर पर बहुत तेजी से बढ़ा है. इससे बहुत से लोगों में बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं देखी जा रही हैं, इसीलिए यूके का गृह मंत्रालय इसे बैन करने जा रहा है. वहां पहले से ही इस गैस के साइकोएक्टिव इफेक्ट के चलते इसकी खुलेआम सप्लाई बैन है, लेकिन इसके कुछ वैध इस्तेमाल के चलते यह आसानी से मिल जाता है. 

क्या है Nitrous Oxide या Laughing Gas?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना तो आप जानते ही होंगे कि नाइट्रस ऑक्साइड को सूंघने से हंसने का दौरा पड़ जाता है. लेकिन यह गैस आपकी सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है. यह रंगहीन गैस होती है, जिसे धातु के कैनिस्टर में पैक किया जाता है. इसे प्रॉपेलेंट के तौर यूज किया जाता है. अस्तपालों और डेंटल क्लिनिक में इसका एनस्थीसिया के तौर पर इस्तेमाल होता है. इसे खाना फ्रीज़ करने या ठंडा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे 'Hippy Crack' भी कहा जाता है क्योंकि लोग इसे रीक्रिएशनल ड्रग के तौर पर यूज करते हैं, ये ड्रग अब्यूज है.

ये भी पढ़ें: Doomsday Clock: धरती के विनाश की 'घड़ी करीब', परमाणु वैज्ञानिकों ने पहली बार इतनी लंबी घुमाई सूई, जानें क्या है पूरा मामला

कितना खतरनाक हो सकता है Laughing Gas?

यह गैस सूंघने पर आपको hellucinatoon, euphoria का अनुभव हो सकता है, साथ चक्कर आ सकता है या मेमोरी पर भी असर पड़ सकता है. ये न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी पैदा कर सकता है. डॉक्टरों ने इससे स्पाइनल कॉर्ड पर भी असर पड़ने की बात कही है. The Sky News ने क्लिनिकल न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर डेविड निकल के हवाले से कहा कि "नाइट्रस ऑक्साइड को लेने वाले मरीज कई खतरनाक कारणों से अस्पताल आते हैं. किसी को चलने में दिक्कत होती है, किसी के हाथ-पैरों में झनझनाहट रहती है. बोलने में जबान लटपटाती है और कुछ दुर्लभ मामलों में लोगों को मिर्गी के दौरे भी आते हैं." उन्होंने कहा कि एक ऑप्थैलमोलॉजिस्ट ने उन्हें बताया था कि इस गैस ने एक मरीज को अंधा भी कर दिया था. निकल ने कहा कि लॉफिंग गैस के बारे में कुछ भी 'funny' नहीं है.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के PM Rishi Sunak पर पुलिस ने लगा दिया जुर्माना, कार में सीटबेल्ट नही पहनना पड़ गया भारी

क्यों Nitrous Oxide बैन करने पर तुली है यूके सरकार?

नाइट्रस ऑक्साइड का नशा करने के लिए इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है, जो यूके सरकार के लिए चिंता का विषय है. ये गैस घातक भी हो सकती है. दरअसल, यह गैस कैनिस्टर से निकलती है तो बहुत ज्यादा ठंडी होती है और इसका प्रेशर भी बहुत ज्यादा होता है. इससे सांस रुक सकती है, कार्डियक फंक्शनिंग में दिक्कत आ सकती है, वहीं यह फेफड़ों और गले को डैमेज भी कर सकता है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमेन इस गैस को बैन करने के हिमायती हैं और इस दिशा में कदम उठा रहे हैं. जहां वैध इस्तेमाल होगा, उनको भी बैन के बाद इसे खरीदने के लिए अलग प्रोसेस से गुजरना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें