साल 2023 विदा लेने की तैयारी कर रहा है. आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और इसे खत्‍म होने में बस कुछ ही समय बाकी रह गया है. जाते हुए साल में बीती यादें जेहन में ताजा होना लाजमी है. चूंकि ये साल भारत के लिए बेहद खास रहा है. इस साल देश में तमाम बड़े ईवेंट्स हुए जिसने सिर्फ भारत के लोगों में ही नया जोश नहीं भरा, बल्कि पूरी दुनिया में इनकी चर्चा रही है. Year Ender 2023 में आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 बड़े Events के बारे में-

G-20

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

G-20 की मेजबानी इस साल भारत ने की. इस ईवेंट ने दुनियाभर के तमाम देशों के सामने तेजी से उभरते भारत की मजबूत छवि को पेश किया. भारत को नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली शहर में जी 20 की प्रेसीडेंसी सौंपी गई थी. ये अध्यक्षता ऐसे समय पर सौंपी गई थी, जब पूरा विश्व आर्थिक चुनौतियों, जियो पॉलिटिक्स संघर्ष और कोरोना जैसी महामारी से उबर भी नहीं पाया था. लेकिन भारत ने इस तरह से जी-20 ईवेंट का आयोजन किया कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई. तमाम राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने भारत की तारीफ की. इस ईवेंट को लेकर 8 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 60 शहरों में 220 से ज्यादा बैठकें हुईं. करीब 125 देशों के 1 लाख से ज्यादा मेहमानों ने भारत का दौरा किया. जी-20 समिट में One Family, One Earth, One Future थीम के जरिए भारत ने दुनिया की आशाओं को नए पंख भी दिए और युद्ध की बजाय शांति-सौहार्द्र का संदेश भी दिया. 

International Year of Millets

भारत कृषि प्रधान देश है. ऐसे में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से भारत ने श्री अन्‍न योजना की शुरुआत की. श्री अन्‍न योजना के जरिए मोटे अनाज को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. साथ ही मिलेट्स को लेकर दुनिया के लोगों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र को प्रस्ताव दिया था कि साल 2023 को International Year of Millets (IYOM) के रूप में घोषित किया जाए. भारत के इस प्रस्ताव को 72 देशों ने समर्थन किया और इसके बाद राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 5 मार्च, 2021 को घोषणा की कि 2023 को International Year of Millets के रूप में मनाया जाएगा. लिहाजा ये साल इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के तौर पर सेलिब्रेट किया गया. 

Chandrayaan-3 और Aditya-L1

अंतरिक्ष की दुनिया में भी इस साल भारत का डंका बचा. Chandrayaan-3 के जरिए भारतीय वैज्ञानिकों ने वो करके दिखाया जिसे अब तक दुनिया में कोई नहीं कर सका. Chandrayaan-3 के जरिए चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला पहला देश भारत बना. इसके अलावा Aditya-L1 की सफलता के जरिए भारत ने एक बार फिर से दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया. आदित्‍य एल-1 का मकसद सूर्य के आसपास के वायुमंडल का अध्ययन करना है.

World Cup 2023

इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन किया गया. बेशक भारत इस साल वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी जीतने से चूक गया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. लगातार 10 मैच जीतकर भारत ने फाइनल मैच में एंट्री ली थी. भारत बेशन वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रहा, लेकिन फिर भी तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए.

Auto Expo

इस साल भारत के सबसे बड़े ऑटो ईवेंट की तीन साल वापसी हुई. ये ईवेंट हर दो साल पर होता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 1 साल की देरी से आयोजित किया गया. 13 से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित इस ईवेंट में टाटा मोटर्स, मारूति, किया, हुंडई मोटर, लेक्सस, टोयोटा, एमजी मोटर, बीवाईडी और बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी Pravaig Dynamics ने भी हिस्सा लिया.

New Parliament

साल 2023 में ही भारत को नया संसद भवन मिला, जिसकी चर्चा देश-विदेश में रही. वहीं पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' का नया नाम दिया गया. 971 करोड़ रुपए से तैयार नए संसद भवन में कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. 64,500 वर्ग मीटर में फैली ये चार मंजिला इमारत त्रिकोणीय आकार की है. इसमें वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की कहानियां चित्रित करता है.

नए भवन के 'कॉन्‍स्टीट्यूशन हॉल' में लोकतंत्र की विकास यात्रा को विभिन्न वस्तुओं और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. संसद का नया भवन श्रीयंत्र से प्रेरित है जिसका इस्तेमाल हिंदू परंपराओं में पूजा के लिए होता है और इसे पवित्र ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. इसके अलावा कॉन्‍स्टीट्यूशन हॉल में भारतीय संविधान की एक डिजिटल प्रति रखी गयी है जिसमें आधुनिकता का भाव है. इसमें फूको लोलक (फौकॉल्ट पेंडुलम) भी रखा गया है जो पृथ्वी के परिक्रमण को दर्शाता है.