प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं. इस बीच उन्‍होंने युवाओं को संबोधित भी किया. पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्‍हें बधाई दी और कहा कि आप सभी ने कड़े परिश्रम से ये सफलता हासिल की है. इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. पीएम ने कहा कि देश में गणेश महोत्‍सव की धूम चल रही है, इस बीच आप सभी के नए जीवन का भी श्रीगणेश हो रहा है. जब आप जैसे लाखों युवा सरकारी सेवाओं में शामिल होते हैं, तो नीतियों को लागू करने की गति और पैमाने भी बढ़ जाते हैं.

नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच पीएम ने महिला सशक्तिकरण पर भी बात करते हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. नवनियुक्तों में महिलाएं भी ज्यादा संख्या में है, जो नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है. आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है. कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है. 30 वर्षों से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था, वो रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है. ये मांग तब से हो रही थी, जब आप में से तमाम लोगों का जन्‍म भी नहीं हुआ होगा. पीएम ने कहा कि ये नई संसद में देश के नए भविष्‍य की शुरुआत हुई.

तेजी से बढ़ रही है भारत की जीडीपी 

पीएम ने कहा कि आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में मुश्किलों के बीच भारत की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है. हमारे उत्पादन और निर्यात में भारी वृद्धि हुई है. आज देश अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे में जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया है. पीएम ने कहा कि टेक्‍नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गवर्नेंस कैसे आसान होती है, आपने पिछले नौ वर्षों में देखा है. पहले लोग रेलवे स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों पर कतारों में खड़े रहते थे. टेक्‍नोलॉजी ने ये मुश्किल आसान कर दी. आधार कार्ड, डिजिटल लॉकर और ईकेवाईसी ने दस्तावेज़ीकरण की जटिलता को समाप्त कर दिया है. टेक्‍नोलॉजी से भ्रष्टाचार कम हुआ है और विश्वसनीयता बढ़ी है.

किस विभाग में युवाओं को मिली नौकरी

बता दें कि रोजगार मेला 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था. केंद्र सरकार की भर्तियों के अलावा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी भर्तियां की गई हैं. देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले नवनियुक्त कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विभागों में काम करेंगे.

अब तक कितने रोजगार मेले हो चुके हैं आयोजित

रोजगार मेले का सिलसिला 22 अक्‍टूबर 2022 से शुरू हुआ था. इस दिन पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था और इसमें 75 हजार से ज्‍यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे. इसके बाद दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित हुआ, जिसमें 71 हजार से ज्‍यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए. तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 और चौथा 13 अप्रैल 2023 को आयोजित हुआ, दोनों में 71-71 हजार से ज्‍यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. पांचवां रोजगार मेला 16 मई, छठा 13 जून और सातवां 22 जुलाई 2023 आयोजित हुआ. इनमें भी 70-70 हजार से ज्‍यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए. आठवां रोजगार मेला 28 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था और इसमें भी 51,000 से ज्‍यादा युवाओं को देश में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए थे. आज 9वां रोजगार मेला है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें