Friendship Day 2023 Wishes, Messages and Quotes: दोस्‍ती का रिश्‍ता जन्‍म से नहीं मिलता, इसे आप खुद बनाते हैं. लेकिन बनाया हुआ ये रिश्‍ता इतना खूबसूरत होता है कि इसे शब्‍दों में बयां कर पाना आसान नहीं है. एक सच्‍चा दोस्‍त आपके सुख और दुख दोनों में आपके साथ भाई की तरह खड़ा होता है. एक गुरू की तरह मार्गदर्शक होता है. आप जो बातें किसी से शेयर नहीं कर सकते, वो अपने दोस्‍त से कह सकते हैं. इसलिए कहा जाता है कि अगर आपको एक सच्‍चा दोस्‍त भी मिल गया है, तो समझिए कि आपने सचमुच में कुछ कमा लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ही दोस्‍त को समर्पित होता है Friendship Day. भारत में हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार ये 6 अगस्‍त को पड़ रहा है. अगर आपके पास भी कोई सच्‍चा दोस्‍त है तो इस दिन की शुरुआत दोस्‍त के पास टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजकर कीजिए. ऐसे मैसेज जो आपके दोस्‍त को ये समझा सकें कि आपके लिए उसकी दोस्‍ती कितनी मायने रखती है.

फ्रेंडशिप डे 2023 के बधाई संदेश

1. क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त,

न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,

फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

Happy Friendship Day 2023

2. जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में

ना बांधने की गलती कर बैठता है,

तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर

अपनी इस गलती को सुधारता है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023!

3. आज से कुछ वर्ष बाद न जाने क्या आलम होगा,

पता नहीं कौन सा दोस्त जिंदगी में कहां होगा,

जब कभी भी मिलना होगा तो जरूर मिलेंगे यादों में,

जैसे कोई सूखा हुआ गुलाब मिलता है किताब में.

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,

दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से- हफ़ीज़ होशियारपुरी

Happy Friendship Day 2023

5. रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर,

वो वक्त के साथ परिवार बन गए. 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे! 

6. एक मित्र आपकी बात को सुनता है,

एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है,

जो आप नहीं कहते हैं. 

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं!

7. बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,

लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,

किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,

हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं. 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 ! 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें