Liquor Prices Difference: देश के कई राज्यों में जहां शराब पर बैन लगा हुआ है. वहीं, कई राज्यों में बेहद सस्ती दरों में शराब मिलती है. देश में सस्ती शराब के मामले में गोवा नंबर वन राज्य बना हुआ है. वहीं, कर्नाटक में सबसे महंगी शराब मिलती है. मिसाल के तौर पर जो बोतल गोवा में 100 रुपए की मिलती है. वही बोतल दिल्ली में 134 रुपए में मिलती है. कर्नाटक में उसी शराब की बोतल की कीमत 513 रुपए हो जाती है. इंटरनेशनल स्प्रिट्स और वाइन एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक व्हिस्की, रम, वोडका और जिन की बोतल की कीमत में हार राज्य में फर्क है.

गोवा के मुकाबले पांच गुना ज्यादा कीमत  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हिस्की, रम, वोडका और जिन की कीमत गोवा के मुकाबले कर्नाटक में कीमत लगभग पांच गुना है. गोवा के मुकाबले राजस्थान, महाराष्ट्र में कीमते दो गुना से अधिक है.  गोवा में MRP पर 49 फीसदी का टैक्स है. कर्नाटक में MRP पर 83% का टैक्स है.  दिल्ली में MRP पर 62% का टैक्स है. वहीं, महाराष्ट्र में 71% का टैक्स है . राज्यों में टैक्स की कीमतों में फर्क के कारण दिल्ली और मुंबई में स्कॉच और व्हिस्की ब्रांड्स की कीमत में लगभग 20 फीसदी तक फर्क है.

अलग-अलग राज्यों में 750 ml शराब के बोतल की कीमत

इंटरनेशनल स्प्रिट्स और वाइन एसोसिएशन के डाटा के अनुसार 750 ml जॉनी वॉकर की कीमत दिल्ली में 3100 रुपए, मुंबई में चार हजार रुपए और गोवा में 3250 रुपए है. 750 ml की जैक डेनियल्स ओल्ड नंबर 7 व्हिस्की का प्राइज दिल्ली में 2,780 रुपए, मुंबई में 3,250 रुपए और गोवा में 2800 रुपए है. पॉल जॉन के 750 ml बोतल की कीमत दिल्ली में 2500 रुपए, मुंबई में इसकी कीमत 4250 रुपए, गोवा में 2100 रुपए है. ब्लैक डॉग सेंटेनरी स्कॉच के 750 ml बोतल दिल्ली में 1580 रुपए, मुंबई में 2080 रुपए और गोवा में 1390 रुपए में बिकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कर्नाटक में MRP पर 83 फीसदी टैक्स है. तेलंगाना में 68 फीसदी, महाराष्ट्र में 71 फीसदी, राजस्थान में 69 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 66 फीसदी, हरियाणा में 47 फीसदी, दिल्ली में 62 फीसदी और गोवा में 49 फीसदी टैक्स लगता है.