Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के किसानों ने अपनी फसल को बचाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. यहां के किसानों के गन्ने के फसल को आस-पास के बंदर बर्बाद कर दे रहे थे. अपने फसल को बचाने का इन्होंने एक नई तरकीब निकाली. दरअसल,यहां के किसानों ने अपनी फसल को बचाने के लिए भालू के कॉस्ट्यूम खरीदे और इसे पहनकर खेतों में बैठ गए. ताकि बंदर को देख कर ये लगे कि कोई भालू बैठा है.

लखीमपुर खीरी के नगर गांव की घटना यह मामला लखीमपुर खीरी के जहां नगर गांव का है. यहां के किसानों यह भालू के कॉस्ट्यूम पहनकर खेत में बैठे दिख रहे हैं. यहां के किसान खेतों में आने वाले बंदर से काफी परेशान हो गए थे. यहां के इलाके में दर्जनों बंदर हर वक्त किसी न किसी खेत में आकर फसल बर्बाद कर देते हैं. अपनी फसल बचाने को किसानों ने यह फैसला लिया. 4000 रुपये के किसानों ने मंगाए कॉस्ट्यूम एक स्थानीय किसान गजेंद्र सिंह ने बताया कि 'इलाके में 40 से 45 बंदर घूम रहे हैं. ये बंदर गन्ने की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इसको लेकर हमने कई बार प्रशासन से अपील की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब हम सभी किसानों ने 4000 चंदा करके यह कॉस्ट्यूम खरीदा है जिससे हम अपनी फसल बचा सकें.' इस तरह बंदरों के बीच कॉस्ट्यूम पहनकर बैठना खतरनाक है लेकिन किसान मजबूर हो गए हैं.