Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट हर मुमकिन कोशिश करते हैं. इस शो में काफी कुछ इंट्रस्टिंग देखने को मिल रहा है. वहीं व्यूअर्स का इंट्रस्ट बढ़ाते हैं शो में होने वाले टास्क. इस हफ्त कई सारे कंटेस्टेंट कटघरे में खड़े हुए हैं, जिनमें से नॉमिनेशन की तलवार साजिद खाल और उनकी मंडली पर लटकी दिखाई दे रही है. इस हफ्ते साजिद के साथ-साथ टीना दत्ता, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर के अलावा शालीन भनोट और प्रियंका चौधरी नॉमिनेट हुए हैं. जहां सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंस में साजिद खान नजर आ रहे हैं, जो शो को जीतने की बात कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई है. बता दें बीते एपिसोड में नॉमिनेशन के लिए गार्डन एरिया में एक वॉर एरिया बनाया गया था, जहां सभी कंटेस्टेंट को पंप दबाकर एक के बाद एक घरवालों को नॉमिनेट करना था. इस दौरान धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट ने अपनी प्रक्रिया को पूरा किया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किसने किसको किया नॉमिनेट (Nominate)?

इस टास्क के दौरान शालीन ने सुंबुल को नॉमिनेट किया. वहीं अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चहर चौधरी ने घर के पुराने राजा शिव को टारगेट करते नॉमिनेशन में डाल दिया, जिसके बाद घर के 7 कंटेस्टेंट सीधा नॉमिनेशन में चले गए हैं.

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट

  • साजिद खान
  • एमसी स्टेन
  • प्रियंका चाहर चौधरी
  • शालीन भनोट
  • शिव ठाकरे
  • सुंबुल तौकीर खान
  • टीना दत्ता

साजिद खान को नहीं है बेघर होने का डर

बीते हफ्ते साजिद खान का खेल को लेकर जज्बा देखने को मिला था, जहां वो शो को जीतने की बात कर रहे थे. लेकिन इसमें भी उनका ओवर कॉन्फिडेंस झलक रहा था. क्योंकि उन्होंने कॉन्फिडेंटली कहा था कि अगर वो इस शो में नॉमिनेट होते हैं, तब भी वो शो में 100% बाहर नहीं होंगे. बता दें, साजिद खान घर में खेले जा रहे खेल को लेकर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं.