SID Ki SIP: स्‍टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्‍वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम  'यूथ' (Youth) है. उन्‍होंने इसमें क्‍वॉलिटी शेयरों Fusion Micro Finance, Granules India, Syrma SGS को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्‍टॉक्‍स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.

क्‍यों चुना Youth थीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, मार्केट लाइफ हाई है. ऐसे में 'किशारोवस्‍था' से 'यूथ' बनने वाले शेयर को लेकर आज की थीम बनाई है. यानी, ऐसे शेयर जो स्‍मॉल कैप (Small Cap) से मिड कैप (Midcap) बनने को तैयार हैं. स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स अभी भी ऑल टाइम हाई से 10 फीसदी दूर है. एक साल में निफ्टी में 19 फीसदी तो स्‍मॉल कैप- 100 में 26 फीसदी का रिटर्न रहा है. ऐसे में स्‍मॉलकैप को आगे मिडकैप से लार्जकैप भी बनने की उम्‍मीद है.

सेडानी का कहना है, ये सब कंपनियां उगता हुआ सूरज हैं. इनमें जबरदस्‍त फाइनेंशियल ग्रोथ है. इनमें अर्निंग्‍स की री-रेटिंग और ग्रोथ की संभावनाएं हैं. सरकार के जिनते भी रिफॉर्म जैसेकि पीएलआई, कॉरपोरेशन टैक्‍स में कमी इन सबका फायदा स्‍मॉल कैप कंपनियों को मिलेगा. स्‍मॉल कैप कंपनियां लार्ज कैप कंपनियों की इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए एक कैंडिडेट होते हैं. लार्जकैप कंपनियां इन कंपनियों का अधिग्रहण कर सकती हैं.  

SID की SIP: Youth

Fusion Micro Finance

लक्ष्य                          ₹684

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     30%

Granules India

लक्ष्य                          ₹372

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     20%

Syrma SGS

लक्ष्य                          ₹515

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     20%