Innova Captab IPO: एंटिग्रेटेड फार्मास्युटिकल कंपनी इनोवा कैपटैब (Innova Captab) ने अपने 570 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्रति शेयर 426-448 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ में 320 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर और प्रोमोटर्स और बिक्री शेयरधारकों द्वारा 55.80 लाख इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ऑफर फॉर सेल (OFS) में मनोज कुमार लोहरीवाला, विनय कुमार लोहरीवाला और ज्ञान प्रकाश लोहरीवाला शेयर बेचेंगे. अपर प्राइस बैंड से आईपीओ से 570 करोड़ रुपये जुटाएगी.

रकम का इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ से जुटाई रकम में से 144.40 करोड़ रुपये डेट रिपेमेंट, 23.60 करोड़ रुपये कंपनी की सब्सिडियरी UML में निवेश किए जाएंगे और 72 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग में खर्च किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ रकम जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें- ₹400 के पार पहुंचा लहसुन, जानें कहां होती है सबसे ज्यादा खेती

लॉट साइज

इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (Retail Investors) और बाकी 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIB) के रिजर्व है. निवेशक कम से कम 33 इक्विटी शेयर और 33 इक्विटी शेयर के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.

 

PM Kisan: e-KYC कराने के बाद भी खाते में नहीं आए पैसे तो यहां करें संपर्क

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.