Ganesh Chaturthi 2022: देश भर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturhti) कल यानी 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में लार्ज कैप्स (LargeCaps) और इंडेक्स (Index) में आपको पैसा क्यों लगाना चाहिए. यहां समझिए 'Market Friend Ganesha' अनिल सिंघवी के साथ खास पेशकश. गणेश जी का ये मंत्र 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ' छोटा सा मंत्र है. इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. इस मंत्र में 'महाकाय' शब्द ही बहुत कुछ सीखाता है. इसे 'विशालकाय' यानी लार्जकैप्स भी कहा जा सकता है. अनिल सिंघवी का कहना है कि सबसे पहले निवेशकों को निवेश की शुरुआत लार्जकैप से करनी चाहिए. 

लार्जकैप शेयरों से करें निवेश की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'Market Friend Ganesha' अनिल सिंघवी ने बताया कि, 'निवेश की शुरुआत आप लार्जकैप शेयरों से कर सकते हैं. लार्जकैप शेयरों का मतलब है Sensex के 30, Nifty के 50 शेयरों में चुन सकते हैं, टॉप 100- 200 में से आपकी जितनी रिसर्च करने की कैपेसिटी है, उन शेयरों को चुन सकते हैं. 

टॉप शेयर चुनने का सबसे आसान फॉर्मुला है Nifty में बने रहना. (Large Caps Fund) ऐसे में अगर कोई निवेशक बिना रिसर्च के निवेश करना चाहता है, तो वो लार्ज कैप्स में निवेश कर सकता है, क्योंकि वो इस लिहाज से सेफ है.

इंडेक्स म्यूचुअल फंड में लगाएं पैसा

वहीं दूसरा ऑप्शन लार्ज कैप्स में संजीव भसीन ने इंडेक्स फंड (Index Fund) बताया है. जैसे की अगर आप टॉप शेयर नहीं खरीदना चाहते हैं. तो आप इंडेक्स फंड (index Fund) खरीद सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया है कि ये स्टॉक कभी भी एक्सपायर नहीं होते हैं. Index में जैसे की ETF, mutual Fund. इसमें जितना रिटर्न आता है, उतना ही आपके हाथ में आता है.