Startup Updates: इस हफ्ते भी तमाम Startup फोकस में रहे. कई स्टार्टअप फंड जुटाने की वजह से फोकस में रहे तो कुछ अपनी खास डील की वजह से चर्चा में आए. कुछ के नतीजों ने उन्हें लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया. स्टार्टअप की दुनिया में हर हफ्ते बड़े बदलाव होते ही रहते हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते स्टार्टअप स्पेस में क्या कुछ खास हुआ है.

नितिन कामत ने साधा वेंचर कैपिटल फर्म पर निशाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ईकोसिस्टम है. वहीं इन दिनों स्टार्टअप्स में कॉरपोरेट गवर्नेंस का पालन ना होने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एडटेक स्टार्टअप BYJU's इसका ताजा उदाहरण है. पिछले ही हफ्ते सरकार की तरफ से कंपनी की जांच के आदेश दिए जाने की खबर भी थी. इसी बीच जीरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने बयान दिया था कि जहां एक ओर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए फाउंडर्स को दोषी ठहराया जा रहा है, वहीं वेंचर कैपिटल फर्म भी इन मामलों के लिए बराबर की जिम्मेदार हैं.

बिग बास्केट का नुकसान बढ़ा

ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी फर्म Innovative Retail Concepts का नुकसान 2022-23 में बढ़कर 1535 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि यही कंपनी बिगबास्केट ब्रांड चलाती है. 

BYJU'S के सीईओ ने दिया अहम बयान

एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के सीईओ बायजू रवींद्रन ने इसी हफ्ते एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन ये ग्रोथ स्थाई है. उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही मुनाफा कमाने लगा जाएगी. कंपनी का एक टाउनहॉल भी हुआ था, जिसमें रवींद्रन ने कंपनी की ग्रोथ और भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों पर अपनी बात कही थी.

mPokket देगा 8000 करोड़ का लोन

डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म mPokket ने गुरुवार को कहा कि वह 2023 में करीब 8000 करोड़ रुपये का लोन देगा. कंपनी का प्लान इस साल करीब 30 लाख ग्राहकों को टारगेट कर रही है. कंपनी आने वाले सालों में अपने ग्राहकों की संख्या को दोगुना करना चाहती है.  

Reloy को मिले 7.2 करोड़ रुपये

HDFC Capital के समर्थन वाले प्रॉपटेक फर्म Reloy ने निवेशकों से प्री-सीरीज ए2 राउंड में करीब 7.2 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह कंपनी रियलटर्स को रेफेरल सेल लाने में मदद करती है. कंपनी ने जो पैसे जुटाएं हैं, उससे वह अपने बिजनेस को बड़ा बनाएगी.