Indian Railway Festive Special Trains list: दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दीपावली और छठ पूजा-2021 के दौरान रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. कुछ दिन पहले ही भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने कुछ ट्रेनों की लिस्ट की घोषणा की थी. अब पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने भी त्यौहार पर होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है. बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन, सूरत-करमाली ट्रेन, सूरत-सूबेदारगंज ट्रेन और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के आने से यात्रियों को भी काफी राहत पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का किया एलान

-गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज प्रत्येक बुद्धवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22. 20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 के बीच चलाई जाएगी.

 

-गाड़ी संख्या 09193 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 9 बजे मऊ पहुंचेगी. ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी. 

-गाड़ी संख्या 09187 मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन 1.10 बजे करमाली पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे करमाली पहुंचेगी. 

-गाड़ी संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.50 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी. 

-5 गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

इन रूटों पर भी चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेनें

-गाड़ी सं. 01676 आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक होगा. प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 01670  नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह गाड़ी सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी सं. 01669 दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी.

-गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट  नई दिल्ली और बरौनी के बीच 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी. मंगलवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से 19:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी सं. 01637 दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह गाड़ी बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

.-गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह गाड़ी सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी सं. 01661 का परिचालन दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर होगा. यह गाड़ी दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14:30 बजे खुलकर अगले दिन 13:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

-आनंद विहार और जयनगर के बीच 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.गाड़ी सं. 01668 मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:35 बजे जयनगर पहुंचेगी.