Chhath Puja Special Train: पूरे देश में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में भारी मात्रा में लोग अपने घर की तरफ ट्रैवल करते हैं. छठ पूजा के दौरान बिहार की तरह जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए रेलवे सैंकड़ों फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए रेलवे राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी चला रही है. 

फेस्टिव स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चला रही है. 

गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली से पटना के बीच 11, 14 और 16 नवंबर को चलेगी. जो कि सुबह 07.25 बजे नई दिल्ली से निकलकर शाम 7 बजे पटना तक पहुंचेगी. ये रास्ते में कानपुर सेंट्र, प्रयागराज, बक्सर और आरा से होते हुए जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 02251 पटना से नई दिल्ली के बीच 12,15 और 17 नवंबर के बीच चलेगी. 

65 लाख बर्थ का इंतजाम

इसके पहले एक प्रेस रिलीज में रेलवे ने बताया था कि दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए ट्रेनों में 65 लाख बर्थ का इंतजाम किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें 4500 फेरे चलाएंगी. अक्टूबर के मध्य से शुरू होकर 15 दिसंबर तक ये ट्रेनें बिहार सहित देश के प्रमुख शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. सिर्फ बिहार से जुड़ी स्पेशल ट्रेनें करीब 2 हजार ट्रेनें चलाएंगी. वंदे भारत और एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों के अलावा नॉर्मल यात्रियों के लिए भी जनसाधारण स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने वाली है. 

इस रूट्स पर चलेंगी सबसे अधिक ट्रेनें

रेलवे द्वारा सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से चलाई जा रही हैं. इस स्टेशन से मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, गया, जयनगर, दानापुर, रक्सौल व सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा, "छठ को लेकर दूसरे राज्यों व महानगरों से लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. स्टेशनों पर क्राउंड मैनेजमेंट के लिए हेल्प लाइन डेस्क खोली जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर स्टेशनों पर विशेष तैयारी की गई है. डेढ़ माह तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी."