Railways Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. हालांकि यह भर्तियां केवल स्पोर्ट्स कोटे के उम्मीदवारों के लिए है. South Eastern Railway ने 21 पदों को भरने के लिए एप्लिकेशन मंगाए हैं.

कैसे करें अप्लाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे (RRC South Eastern Railway) की आधिकारिक साइट rrcser.co.in पर विजिट कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 फरवरी, 2022 है. हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देने की आवश्यकता है कि उत्तर पूर्वी राज्यों, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के निवासियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2022 तक है.

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट की आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस

दक्षिण पूर्व रेलवे की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के वाले कैंडिडेट का चयन रेलवे की एक विधिवत गठित भर्ती समिति द्वारा प्रमाण पत्र (खेल और शैक्षिक) सत्यापन के बाद स्पोर्ट्स ट्रेल्स में प्रदर्शन पर आधारित होगा.

एप्लिकेशन फीस

South Eastern Railway की इन भर्तियों में UR/OBC कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 500 रुपये एप्लिकेशन फीस देना होगा. वहीं SC/ST/PwD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह शुल्क 250 रुपये है.

अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट इन पदों के डीटेल नोटिफिकेशन और एलिजिबिलिटी जानने के लिए South Eastern Railway की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.