मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों तक दिल्ली (Delhi) में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर मौसम बदल सकता है.  पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर जम्मू -कश्मीर (Jammu- Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और आसपास के हिस्सों में रहेगा.  रिपोर्ट के मुताबिक इस पश्चिम विक्षोभ के चलते दिल्ली, पंजाब (Punjab),हरियाणा (Haryana) और चंड़ीगढ़ (Chandigarh) में 31 मार्च और 1 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में दर्ज की जाएगी बारिश 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 29 मार्च को मध्य महाराष्ट्रा, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तसीगढ़ और अरुणांचल प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. 30 मार्च को भी इन राज्यों में बारश दर्ज की सकती है. 

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं 

अगले तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी. इन हवाओं की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. हालांकि अगले तीन दिन इन राज्यों में बारिश की संभावना कम ही है. 

 

 

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम 

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक अगले तीन दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा में नमी कम रहेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस औन न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं दर्ज की जाएंगी. 31 मार्च की शाम से दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. दो अप्रैल तक इन इलाकों में ऐसा ही मौसम रह सकता है.