spider man no way home box office collection latest news in hindi: मार्वल स्टूडियोज की फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे होम (Spider Man No Way Home) बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अच्छी खासी कमाई की है. स्पाइडर मैन ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन भारत में लगभग 32.67 करोड़ की कमाई की और अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी और अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द राइज़ पार्ट 1 से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर पड़ता हुआ नहीं दिखा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 22 करोड़ कमाए. हालांकि, इस दिन थिएटर में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द राइज़ पार्ट 1 भी रिलीज की गई थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने अच्छा कारोबार किया. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में कमाई के मामले में और कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

 सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही कमा लिए 18 करोड़ रुपये

स्पाइडरमैन: नो वे होम (Spider Man No Way Home) ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही करीब 18 करोड़ रुपये कमा लिए थे. ऐसा कर इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत में इ ससे पहले इस तरहा का क्रेज कम ही फिल्मों के लिए देखा गया है. एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली यह फिल्म मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में हाउसफुल जा रही है. स्पाइडरमैन की फिल्मों का क्रेज भारतीय प्रशंसकों को हमेशा से ही रहा है. 

स्पाइडरमैन की कहानी है दमदार

फिल्म की बात करें तो पीटर पार्कर का सच पूरी दुनिया के सामने आने से इसकी शुरुआत होती है. जिसके बाद वह एक अजीब डॉक्टर से मदद मांगते देखा जा सकता है. जहां एक जादू गलत हो जाता है जिसके बाद घटनाओं की एक सीरीज सी चल पड़ती है. पूरी फिल्म इसके बाद स्पाइडरमैन के साथ होने वाली घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कास्ट लाइन-अप में विलेम डैफो, अल्फ्रेड मोलिना, और जेमी फॉक्स, थॉमस हैडेन चर्च महत्वपूर्ण भूमिकाओं में और राइस इफांस हमेशा की तरह खलनायक की भूमिका में शामिल हैं. फिल्म में ज़ेंडाया, मारिसा टोमेई, जॉन फेवर्यू और जैकब बैटलन भी हैं.