नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) का खास फोकस जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के विकास पर है. राज्‍य के विकास को बढ़ावा देने के लिए PM नरेंद्र मोदी 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से राज्‍य के लिए कई बड़े इंफ्रा प्रोजेक्‍ट का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों ने 'जी बिजनेस' को बताया कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चा‍हती है. इंफास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट से जम्मू-कश्मीर की इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी. इन प्रोजेक्‍ट में रोड-हाईवे, रेलवे, फूड पार्क और टूरिज्म को लेकर बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक पीएमओ ने सभी अहम मंत्रालयों से नए संभिवत प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सूची मांगी है. साथ ही PMO ने सभी मंत्रालयों से मौजूदा इंफ्रा प्रोजेक्ट को लेकर भी डीटेल रिपोर्ट मंगाई है. इस बीच, रेलवे मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि सरकार से साफ तौर पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जारी इंडियन रेलवे के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाए. PMO हर प्रोजेक्ट पर निगाह बनाए हुए है.

यह भी तय हुआ है कि रेलवे मिनिस्‍ट्री को हर हफ्ते सोमवार सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट राज्‍य के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रह्मण्‍यम को देनी है. इसके पहले श्रीनगर में 5 जुलाई को चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर की रेलवे मिनिस्‍ट्री के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. 

जम्मू-कश्मीर में रोडवे/हाईवे और भारतीय रेलवे के कई अहम प्रोजेक्ट चल रहे हैं. भारतीय रेलवे का बेहद अहम उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट अभी बन रहा है. उधमपुर-बारामुला का 272 किमी रेल लिंक पर फिलहाल 111 किमी का कटरा-बनिहाल रेल लिंक पर काम चल रहा है. इसके अलावा जम्‍मू रिंगरोड पर NHAI काम कर रहा है.

रेल राज्‍य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने कहा कि कश्मीर में अब तक सिर्फ 3 परिवारों का ही भविष्य बढ़िया हो रहा था. तीनों परिवारों ने मिलकर राज्य को लूटा लेनिक 370 हटने से अब विकास सभी तक पहुंचेगा. गरीब व्यक्ति तक केंद्र की योजनाएं पहुंचेंगी. कश्मीर, धरती का स्वर्ग है, टूरिज्म की नई कहानी कश्मीर में होगी, जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा, होटल खुलेगा, पर्यटन बढ़ेगा. रेलवे के मौजूदा प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करेंगे और नए प्रोजेक्ट भी लाएंगे.