जुलाई महीने की शुरुआत से ही रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. जून महीने में भी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था. दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के दाम में 1 रुपए का इजाफा हुआ है. LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी मिलती है. डायरेक्‍ट कैश ट्रांसफर स्‍कीम के जरिए लोगों के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च से अब तक 211 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

इस साल अब तक बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 Kg) 121 रुपए तक सस्ता हुआ है. एक जनवरी 2020 को 14.2 किला वाले घरेलू गैस की कीमत दिल्ली में 714 रुपए थी. अब यह 594 रुपए रह गई है. वहीं, मार्च से तुलना करें तो एक मार्च 2020 को बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 805 रुपए का मिल रहा था. इस लिहाज से देखें तो अब तक यह 211 रुपये सस्ता हो चुका है.

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 

सरकार एक साल में हर घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते है तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं. गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती हैं. इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव से निर्धारित होती है.

घर बैठे पता लगाएं सब्सिडी आई या नहीं

कई शिकायतें सामने आई हैं कि गैस सब्सिडी को किसी और खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में नियमित सब्सिडी आ रही है या नहीं. बैंक अकाउंट में सब्सिडी क्रेडिट हुई है यह जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे भी यह पता लगाया जा सकता है कि रकम ट्रांसफर की गई है या नहीं. इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे. अपने मोबाइल के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ये स्टेप्स करें फोलो

  • सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर तीन LPG सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा.
  • अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा. 
  • इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर क्लिक करें.
  • सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा.
  • बार मैन्यू में जाकर ‘Give your feedback online’ पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर, LPG कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें.
  • इसके बाद ‘Feedback Type’ पर क्लिक करें.
  • ‘Complaint’ विकल्प को चुनकर ‘Next’ का बटन क्लिक करें. 
  • नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी. डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं.