Tomato Price Hike: बारिश के कारण उत्पादक केंद्रों से सप्लाई बाधित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतें (Tomato Price) 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी- आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) में टमाटर की थोक कीमतें 3 जुलाई क्वालिटी के आधार पर 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थीं. 2 जुलाई को मदर डेयरी का सफल बिक्री केंद्र टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बेच रहा था. एक ऑनलाइन खुदरा विक्रेता टमाटर हाइब्रिड 140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेच रहा था. बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था.

इस वजह से टमाटर हुआ लाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से सप्लाई बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बढ़ोतरी हुई है. बारिश के कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आई आपूर्ति जल्दी खत्म हो गई. अब हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता है. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे तोड़ाई और परिवहन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बारिश के कारण वहां कीमतें ऊंची चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश में इन फसलों को जलजमाव से बचाएं, मुनाफा बढ़ाएं

एक क्रेट की कीमत 2,400 से 3,000 रुपये 

कौशिक ने कहा, 25 किलोग्राम के एक क्रेट की कीमत 2,400 से 3,000 रुपये के बीच है. उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है. व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर इस जिंस को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते.

ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा

15 दिन में सुधरेगी स्थिति

उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में दक्षिणी राज्यों में बारिश की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की आपूर्ति सुधरने की उम्मीद है. तब तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहेंगे. कौशिक कृषि उपज विपणन समिति (APMC) आजादपुर के सदस्य भी हैं. अकेले दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की कीमतें आसमान छू गई हैं. सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि ‘मौसम’ की वजह से है. इस समय आमतौर पर कीमतें ऊंची होती हैं. अगले 15 दिन में टमाटर के दाम नीचे आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! सिर्फ ₹2.15 लाख लगाएं, करोड़पति बन जाएं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें