Shreyas Shipping Delisting: श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स (Shreyas Shipping & Logistics) को डीलिस्टिंग के लिए स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) से मंजूरी मिल गई है. संचालक ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स (Transworld Holdings) ने कहा कि वह जलपोत कंपनी को निजी बना रही है. उसने शेयर डीलिस्टिंग के लिए सांकेतिक कीमत के तौर पर 338 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है.

338 रुपये प्रति शेयर कीमत पर होगी डीलिस्टिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) ने कहा कि उसे 7 सितंबर को बीएसई और एनएसई से डीलिस्टिंग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि शेयर डीलिस्टिंग के लिए फ्लोर प्राइस न्यूनतम 292 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, हालांकि मूल कंपनी ने प्रीमियम और सांकेतिक कीमत के तौर पर 338 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है. वर्तमान में, टीएचएल के पास अपने सहयोगियों के साथ SSL की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 70.44% हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार

ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी – श्रेयस शिपिंग के इक्विटी शेयरों को स्वेच्छा से डीलिस्ट करने के अपने इरादे की घोषणा 21 मई को की थी. इसके बाद प्रस्ताव को 24 मई को निदेशक मंडल की तरफ से और 3 जुलाई को विशेष प्रस्ताव के जर‍िये श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) के शेयरहोल्‍डर्स की तरफ से मंजूरी दी गई थी. 

6 महीने में 42% तक रिटर्न

श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. 6 महीने में श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping Share Price) का शेयर 42 फीसदी रिटर्न दिया है.  एक महीने में शेयर का रिटर्न 8 फीसदी रहा.  5 दिन में रिटर्न 10 फीसदी जबकि इस साल अब तक 23 फीसदी रिटर्न रहा.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: मशीन बैंक खोलकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, ₹10 लाख देगी सरकार, ऐसे उठाएं फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें