REC Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आरईसी (REC) के शेयर में 1 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) को ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा. कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के नए शिखर 382.70 रुपये का भाव टच किया. महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान उसका लोन डिस्बर्समेंट 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. किसी भी वर्ष में यह पहली बार है, जब आरईसी का लोन एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 46,075 करोड़ रुपये था. इस साल इस Maharatna Company ने 210 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरईसी (REC) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पहली बार एक वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के लोन डिस्बर्समेंट के आंकड़े को पार किया है. आरईसी (REC) को पहले रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था. यह बिजली मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी (Maharatna Company) है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: आंवला, नींबू की खेती करने पर इस राज्य में मिल रहे 50 हजार रुपये, जल्द उठाएं लाभ, करें बंपर कमाई

6 महीने में 160% रिटर्न

Maharatna Company आईसी लिमिटेड के शेयर (REC Share Price) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 160 फीसदी तक उछला है. एक महीने में शेयर का रिटर्न 24 फीसदी रहा. वहीं, इस साल अब तक शेयर 210 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. एक वर्ष में रिटर्न 238 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- शेडनेट हाउस में उगाएं महंगी सब्जियां, कमाएं दोगुना मुनाफा