Dec 1, 2023, 05:08 PM IST

शेडनेट हाउस में उगाएं महंगी सब्जियां, कमाएं दोगुना मुनाफा

Sanjeet Kumar

किसान सब्जियों की संरक्षित खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. शेडनेट की सहायता से सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है

महंगी सब्जियों की खेती करने के इच्छुक किसानों को शेडनेट हाउस लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है

शेडनेट हाउस न्यूनतम 1000 वर्ग मीटर और अधिकतम 4000 वर्ग मीटर में बनाया जा सकेगा. इसकी यूनिट कॉस्ट 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर 50% सहायता अनुदान 355 रुपये प्रति वर्ग मीटर देय है

शेडनेट हाउस (Shadenet House) में महंगी सब्जियां लगाने पर यूनिट कॉस्ट 140 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर भी 50% सहायता अनुदान 70 रुपये प्रति वर्ग मीटर दिया जाएगा

किसान न्यूनतम 0.20 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक का लाभ ले सकते हैं

इसकी यूनिट कॉस्ट 32,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है जिस पर 50% सहायता अनुदान 16,000 रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है

किसान प्लास्टिक मल्चिंग के लिए न्यूनतम 0.20 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक का लाभ ले सकते हैं