Hero Motocrop Q3 Results: देश की अग्रणी ऑटो कंपनी हीरो मोटकॉर्प ने चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है. हीरो मोटोकॉर्प के मानद अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल के जन्म शताब्दी वर्ष पर कंपनी के बोर्ड ने शेयर होल्डर्स को 75 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 25 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 तय की है. वहीं, डिविडेंड का पेमेंट नौ मार्च 2024 तक शेयर होल्डर्स को कर दिया जाएगा.  

Hero Motocrop Q3 Results: 14 फीसदी हुआ मार्जिन, आय में भी आया बड़ा उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का इस तिमाही में मुनाफा (Hero Moto corp Q3 Profit) बढ़कर 1074 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 711 करोड़ रुपए था. कंपनी का मार्जिन (Hero Motocorp Margin) सालाना आधार पर 11.5 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी की इनकम  (Hero Motocorp Q3 Income) 9724 करोड़ रुपए रही है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी की आय 8031 करोड़ रुपए थी. कंपनी की आय का अनुमान 9750 करोड़ रुपए था. ऐसे में आय के मोर्च पर भी कंपनी ने अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 

Hero Motocrop Q3 Results: 600 करोड़ रुपए के निवेश को दी मंजूरी, कारोबारी मुनाफे में भी आया उछाल

हीरो मोटोकॉर्प ने 600 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है. कंपनी आंध्र प्रदेश में ग्लोबल पार्ट सेंटर GPC 2.0 पर निवेश करेगी. GPC 2.0 की स्टोरेज क्षमता 36,700 SKUs होगी, जिसे वित्तीय वर्ष 2026-27 तक जोड़ा जाएगा.  आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प का GPC 1.0 राजस्थान के नीमराना में स्थित है. इसकी क्षमता 26,000 SKUs है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में  ऑटो कंपनी का कारोबारी मुनाफा (Hero MotoCorp Q3 EBITDA) बढ़कर 1362 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्तीय वर्ष समान तिमाही में ये 924 करोड़ रुपए था. 

आपको बता दें कि शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2.02 फीसदी के उछाल के साथ 4,905 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 89.87 फीसदी का रिटर्न दिया है.