FMCG Stocks: रोजाना उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली लीडिंग कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं. तिमाही आधार पर उपभोक्ता मांग में सुधार हुआ है, जिसके चलते एफएमसीजी कंपनियों को अक्टूबर-दिसंबर में लो से मिड सिंगल डिजिटल वैल्यू ग्रोथ की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाबर (Dabur), मैरिको (Marico) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) जैसी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों ने अपने तिमाही आंकड़ों को जारी करते हुए कहा है कि ग्रामीण बाजार में उपभोक्ता मांग कम रही है, हालांकि शहरी बाजार तीसरी तिमाही में स्थिर रहे.

कंपनियां धीरे-धीरे बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित हैं क्योंकि मात्रा में सुधार के रुझान के साथ खपत में सुधार के शुरुआती संकेत दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, निर्माताओं को सालाना आधार पर ग्रॉस मार्जिन में विस्तार की भी उम्मीद है. इसमें मुद्रास्फीति (Inflation) में कमी से मदद मिलेगी.  खोपरा (Copra) और खाद्य तेल की कीमतें जैसे प्रमुख सामग्री की कीमतें निचले स्तर पर बनी हुई हैं. इससे एफएमसीजी निर्माताओं को विज्ञापन और प्रचार के लिए अधिक फंड जुटाने में मदद मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई

रूरल मार्केट से नहीं मिला सपोर्ट

सफोला (Saffola), पैराशूट (Parachute), हेयर एंड केयर (Hair & Care), निहार (Nihar) और लिवॉन (Livon) जैसे ब्रांड की मूल कंपनी मैरिको ने कहा कि दिसंबर तिमाही में ग्रामीण बाजार से अच्छे संकेत कुछ कम मिले. हालांकि, यह व्यापक आर्थिक संकेतकों में सुधार, निरंतर सरकारी खर्च, अलगल-अलग क्षेत्रों में अनुकूल उपभोक्ता मूल्य निर्धारण और अन्य कारकों के कारण 2024 में उपभोग प्रवृत्तियों में क्रमिक वृद्धि के बारे में आशावादी बनी हुई है.

डाबर इंडिया (Dabur India) को उम्मीद है कि उसके एकीकृत राजस्व में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान मध्य से उच्च सिंगल डिजिट ग्रोथ दर्ज की जाएगी. ग्रामीण भारत देश में एफएमसीजी बिक्री में लगभग 35 से 38% का योगदान देता है. डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीन हारा, डाबर आंवला, रियल और वाटिका सहित अलग-अलग ब्रांड वाली घरेलू एफएमसीजी विनिर्माता ने कहा कि आधार वर्ष में कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ोतरी धीमी रही. दिसंबर तिमाही में बढ़ोतरी में मुख्य योगदान मात्रा का रहा.

ये भी पढ़ें- सस्ते में एग्री मशीनें खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही 40-50% सब्सिडी, 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख

इसी तरह, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने कहा कि वह दिसंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर सिंगल डिजिट की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारतीय एफएमसीजी कंपनियों (FMCG Companies) को स्थिर मुद्रा के आधार पर सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है.