Jan 7, 2024, 03:35 PM IST

इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई

Sanjeet Kumar

देशभर में केले की बंपर खेती होती है. लेकिन इसकी बेहतरीन पैदावार के लिए टिशू कल्चर तकनीक (Tissue Culture Technique) का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है

टिश्यू कल्चर तकनीक द्वारा केले की उन्नत प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाते है. इससे तैयार पौधों में फलन लगभग 60 दिन पहले हो जाता है

टिश्यू कल्चर वाले पौधे स्वस्थ और रोग रहित होते हैं, इसल‍िए क‍िसानों को फायदा होगा और कमाई बढ़ेगी

इस तकनीक से तैयार किए गए पौधे एक समान आकार और आकार के होते हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है

टिश्यू कल्चर केले की खासियत है कि इससे तैयार पौधों से 30 से 35 किलो प्रति पौधा केला मिलता है

टिश्यू कल्चर के जरिए उगाए पौधों की खेती करने से लागत में कमी आती है.  रोपाई के 12-14 महीने में ही केले की पहली फसल आ जाती है

कुल म‍िलाकर परंपरागत तरीके से की जाने वाली केले की खेती के मुकाबले टिश्यू कल्चर वाली खेती ज्यादा फायदेमंद है