Merger News: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने टाटा क्लीनटेक कैपिटल लिमिटेड (TCCL) और टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (TCFSL) के टाटा कैपिटल लिमिटेड (TCL) में मर्जर को मंजूरी दे दी. प्रस्तावित कॉम्बिनेशन टीसीएफएसएल और टीसीसीएल का टीसीएल में मर्जर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीसीएल (TCL) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ एक सिस्टैमेटिकल रूप से महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट एक्सेप्टिंग कोर इनवेस्टमेंट कंपनी (CIC) के रूप में रजिस्टर्ड है और मुख्य रूप से इसकी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश रखती है, जो लेंडिंग और सेवाओं और उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने में लगी है. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर, जिसमें प्राइवेट इक्विटी फंडों को सलाह देना और मैनेजमेंट करना शामिल है, जैसा कि समय-समय पर CICs के लिए आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों और दिशानिर्देशों के तहत मंजूरी है.

ये भी पढ़ें- Honda Cars और Bajaj Finance ने मिलाया हाथ, कार खरीदने के लिए किफायती दरों पर आसानी से मिलेगा लोन

TCFSL  TCL  की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है और आरबीआई के साथ CICs के रूप में रजिस्टर्ड है. यह फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में लेंडिंग और सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करती है.

TCCL टीसीएल की सब्सिडियरी कंपनी है और आरबीआई के साथ सीसीआई  के रूप में रजिस्टर्ड है.  TCCL रिन्युअल एनर्जी,एनर्जी इफिशिएंसी, वेस्ट मैनेजमेंट, जल प्रबंधन और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कैश फ्लो-आधारित फाइनेंस और एडवाइजरी सर्विसेज प्रोवाइड करती है.

ये भी पढ़ें- टमाटर की ये 5 किस्में बनाएगी करोड़पति

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें