SBI 68th Bank Day: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने अपने योनो ऐप (YONO App) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. इस अपग्रेडेड ऐप में ग्राहकों को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा मिलेगी. इसके तहत SBI के ग्राहक अब बिना कार्ड इस्तेमाल किए किसी भी बैंक के ATM से कैश विड्रॉल कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'YONO for Every Indian' ऐप के जरिए बैंक ग्राहकों को UPI फीचर्स जैसे  स्कैन एंड पे, पे बाय कॉन्टैक्ट्स, रिक्वेस्ट मनी समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगे. इस साल मई महीने में SBI के नए अकाउंट्स खुलने और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के जरिए लोन डिस्बर्सल संख्या में गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! सिर्फ ₹2.15 लाख लगाएं, करोड़पति बन जाएं

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, एसबीआई हर भारतीय को कटिंग-एज डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशन के जरिए भारतीयों के वित्तीय आत्मनिर्भरता और सहूलियत प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. ग्राहकों की उम्मीद और सुगमता भरे डिजिटल बैंकिंग अनुभव को ध्यान में रखते हुए YONO ऐप को अपग्रेड किया गया है.

बिना कार्ड ATM से कैश निकालना आसान

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू होने से एसबीआई के ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से, बिना कार्ड का इस्तेमाल किए कैश निकाल सकते हैं इसके लिए उन्हें UPI QR Cash फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धान की ये 5 किस्में कराएगी धनाधन कमाई, होगी बंपर पैदावार

6 करोड़ से ज्यादा YONO यूजर्स

2017 से लॉन्च के बाद YONO ऐप देश का सबसे विस्वसनीय मोबाइल बैंकिंग ऐप बना है. इसके 6 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. FY23 में 64% या 78.60 लाख बचत खाते (Savings Accounts) YONO ऐप के जरिये खुले हैं.

ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें