Jul 2, 2023, 01:05 PM IST

धान की ये 5 किस्में कराएगी धनाधन कमाई, होगी बंपर पैदावार

Sanjeet Kumar

धान खरीफ सीजन की सबसे महत्वपूर्ण फसल है. मानसून के आगमन के साथ इसकी खेती शुरू हो गई है

धान की कई उन्नत वैरायटी की खेती किसानों द्वारा की जाती है, जो 90 से 130 दिन में तैयार होती है

कृषि वैज्ञानिकों ने धान की कई किस्में विकसित की हैं, जिनकी मदद से आसानी से कम पानी में भी बेहतर पैदावार मिल सकती है

पूसा 834 बासमती धान

पूसा 834 बासमती चावल की बंपर पैदावार वाली किस्म है जिसे IARI ने विकसित किया है. यह किस्म 125-130 दिनों में तैयार होती है.  यह प्रति हेक्टेयर 6-7 टन धान का उत्पादन कर सकता है

एनडीआर 359

धान की यह किस्म जल्दी पकने वाली और बोनी किस्म है. यह 115 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है. इसकी पैदावार 50 से 55 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक होती है

पंत धान-12

यह धान की एक बेहतरीन किस्म है. इसे IARI ने विकसित किया है. 110-115 दिनों फसल तैयार हो जाती है. इ की उपज प्रति हेक्टेयर 7-8 टन है

स्वर्ण पूर्वी धान 1

धान की इस किस्म को ICAR-पटना ने विकसित किया है. स्वर्ण पूर्वी धान 1 (आईईटी 24660) एक सूखा प्रतिरोधी एरोबिक चावल किस्म है. चावल की यह किस्म अगेती अवधि (115-120 दिन) वाली है. यह प्रति हेक्टेयर 4.5-5.0 टन हेक्टेयर उत्पादन करता है

Swarna Shusk Dhan

यह सूखे में अधिक उपज देने वाली धान की किस्म है. इसमें रोग और कीट से लड़ने की क्षमता है. यह अर्ध बौना ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म है. धान की यह किस्म 4 से 4.5 टन प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है. यह 110-115 दिनों में तैयार हो जाती है