ह्युंदई मोटर इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली कनेक्टेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को लॉन्च कर दिया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Venue ह्युंदई की यह पहली गाड़ी होगी. इस कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. इसके साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. इस सेगमेंट में ह्युंदई वेन्यू पहली कार है, जो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी विकसित की है, जिसमें 33 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कनेक्टेड फीचर दिए हैं. इसमें से 10 फीचर को खास तौर पर लोकल भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया गया है. इन फीचर्स का इस्तेमाल भविष्य में अन्य कार में देखने को मिलेगा. 

10 कलर ऑप्शन में आएगी वेन्यू

नई Venue 10 कलर ऑप्शन में आएगी. इसमें डीप फोरेस्ट, लावा ओरेंज और डेनिम ब्लू नए कलर्स होंगे. वहीं, इसकी कीमतों की बात करें, तो इसके बेस मॉडल की कीमत 6.50 लाख रुपए तय की गई है. टॉप वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपए होगी. 

कैसा है वेन्यू का इंजन

ह्युंदई वेन्यू में ट्रेंडी, यूनिक, स्टाइलिस और फरपेक्ट डिजाइन दिया गया है. ये ह्युंदई का पहला प्रोडक्ट है जो सात स्पीड एडवांस डुअल क्लच ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इस कार में कंपनी ने काप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया है. इसके साथ ही 1.2 काप्पा पेट्रोल और 1.4 डीजल इंजन दिया गया है. 

कैसे हैं फीचर्स

कार में डीआरएल हेडलैम्प दिया गया है. पीछे की ओर टेल लैम्प में भी एलईडी लाइट्स मिलती हैं. हालांकि, ये फीचर सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध होंगे. ह्युंदई वेन्यू की लंबाई 3,955 एमएम, चौड़ाई 1,770 एमएम और ऊंचाई 1,605 एमएम है. इस कार को कंपनी ने 6.50 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. आइये जानते हैं मॉडल के नाम...

1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल (5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)

E-  6.50 लाख रुपये

S - 7.20 लाख रुपये

1.0 टर्बो पेट्रोल (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)

S- 8.21 लाख रुपये

SX - 9.54 लाख रुपये

SX (O)- 10.60 लाख रुपये

1.4 U2 डीजल (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)

E - 7.75 लाख रुपये

S - 8.45 लाख रुपये

SX - 9.78 लाख रुपये

SX(O) - 10.84 लाख रुपये

 

1.0 टर्बो पेट्रोल (7 स्पीड डीसीटी)

S- 9.35 लाख रुपये

SX (O)- 11.10 लाख रुपये