साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्युंदई भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है. इस कार को पहली बार जिनीवा मोटर शो में देखा गया था. ह्युंदई कोना कंपनी की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जो पहली बार भारत में लॉन्च होगी. इससे पहले इस कार की एक झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में देखने को मिली थी. उम्मीद की जा रही है कि यह कार अगले साल तक लॉन्च की जा सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुल चार्ज में 482 किमी माइलेज

ह्युंदई कोना एसयूवी पहले से इटंरनेशनल मार्केट में बिक रही है. इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 131 बीएचपी है. यह इंजन 359 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज पर ये गाड़ी 300 माइल यानी 482 किमी तक चल सकेगी. कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 13-18 लाख के बीच हो सकती है.

कैसा है डिजाइन

कार में 17 इंच एलाय व्हील, डिजिटल डेशबोर्ड, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीटें, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग आदि दमदार फीचर्स हैं.

1 घंटे में 80 फीसदी चार्ज होगी

ह्युंदई का कहना है कि यह गाड़ी 1 घंटे मे 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी पर इसके लिए इसमें 100 किलो वाट डीसी का फास्ट चार्जर लगाना होगा. नॉर्मल एसी प्वाइंट में यह गाड़ी 6 घंटे तक चल पाएगी.

इतनी होगी रफ्तार

इलेक्ट्रिक एसयूवी कार kona 9.3 सेकंड में 0 से 100 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कार की टॉप स्पीड 167 किमी प्रति घंटा है. इस कार को एयरोडायनैमिकली भी डिजाइन किया गया है. ह कार भारत में सीकेडी रूट से लाई जाएगी और फिर बाद में इसे चेन्नई स्थित कंपनी के कारखाने में असेंबल किया जाएगा.

पहले इन शहरों में आएगी कार

ह्युंदई ने साल 2020 तक भारत में 8 कारें लाने की योजना बनाई है, जिसमें कोना भी शामिल है. ह्युंदई कोना को भारतीय ऑटो बाजार में कुछ चुनिंदा जगहों पर ही बेची जाने की योजना है. दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के अलावा इसमें और भी कुछ शहर शामिल हो सकते है.