Coronavirus Lockdown: देश की अग्रणी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कोरोनावायरस (COVID-19) की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने मार्च-अप्रैल में खत्म हो रही वारंटी, सर्विसेस की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. इससे हजारों-लाख ग्राहकों को यह सुविधा लगातार मिलती रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ग्राहकों को मिलेगी राहत

कंपनी की तरफ से की गई घोषणा के मुताबिक, वैसे ग्राहक जिनके टू व्हीलर की सभी शेड्यूल फ्री सर्विस जो 21 मार्च से लेकर 30 अप्रैल 2020 को खत्म हो रही है, उसे कंपनी ने बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया है. इसी तरह जिन कस्टमर को जॉयराइड सर्विस के लिए डेडलाइन 21 मार्च से लेकर 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है, उसे भी 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है. इसी तरह जिनके टू व्हीलर की वारंटी इस दौरान एक्सपायर हो रही है, उन्हें भी 30 जून 2020 तक के लिए राहत मिली है.

रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है कंपनी 

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सफर के दौरान अगर किसी ग्राहक की बाइक रास्ते में खराब हो जाती है तो उसे कंपनी रोडसाइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है. हां, इसके लिए अगर लोकल अथॉरिटी इजाजत देती है तब यह सुविधा मिल सकेगी. 

  

कंपनी से कर सकते हैं संपर्क

हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कॉन्टैक्ट नंबर भी एक्टिव कर रखा है. अगर आपको बाइक से जुड़े मसले जैसे वारंटी पीरियड, सर्विस औऱ दूसरे मामलों को लेकर कंपनी से संपर्क करना है तो आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 18002660018 पर संपर्क कर सकते हैं. यह 24 घंटे और सातों दिन एक्टिव है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

देशभऱ में लॉकडाउन को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वारंटी, सर्विसेस की डेडलाइन बढ़ाने समेत कई तरीकों से ग्राहको को राहत देने की घोषणा की है. इसी तरह कई मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने प्रॉडक्ट पर वारंटी, सर्विसेस की डेडलाइन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.