Hero Motocorp Price Hike: देश की प्रमुख टू-व्‍हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बाइक या स्‍कूटर खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तो आपको 31 मार्च तक बुकिंग करा लेनी होगी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि कंपनी ने अपने कुछ मॉडल्‍स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने 1 अप्रैल 2023 से अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्‍स की कीमतों में बढ़ोतरी काफैसला किया है. कंपनी ने कहा कहा है कि कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा होगा. हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नही दी कि वह किन बाइक्‍स/स्‍कूटर की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.

Hero Motocorp क्‍यों बढ़ा रही है दाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में नए BS6 फेज-2 और RDE फ्यूल रेगुलेशन 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य कर दिए जाएंगे. इसमें ऑनबोर्ड डायग्‍नोस्टिक्‍स (OBD)-2 नार्म्‍स  जरूरी हो जएगा. इस नियम के मुताबिक ऑटो कंपनियां अपने मॉडल अपडेट कर रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि OBD2 की वजह से लागत में बढ़ोतरी से कंपनी कीमत बढ़ा रही है.

बता दें, आरडीई से मतलब रियल टाइम ड्राइव एमिशन से है. यहां वाहन चालकों को तय सीमा से ज्यादा ईंधन स्तर पहुंचने पर रियल टाइम जानकारी मिलने वाली है. इसमें वाहनों के साथ एक डिवाइस लगाई जा रही है जो गाड़ियों में जलने वाले ईंधन को मॉनिटर करेगी और ड्राइवर-राइडर को लाइव जानकारी उपलब्ध कराएगी.

कंपनी देगी आसान फाइनेंस की सुविधा

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि कस्‍टमर्स को बढ़ी हुई कीमत का बहुत कम बोझ उठाना पड़े, इसीलिए कंपनी आसान फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा रही है. कंपनी के मुताबिक,  सरकार की नीतियों की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी की गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है. आने वाले त्यौहारी सीजन में गाड़ियों की डिमांड और बढ़ेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें