Hero Mavrick 440 Launched in India: देश की दिग्गज बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero MotoCorp ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बीते महीने इस बाइक को अपने एक इवेंट में अनवील किया था. ये बाइक 440 सीसी सेगमेंट की बाइक है और कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Hero MotoCorp ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में Mavrick 440 को लॉन्च कर दिया है. ये बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है. कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग विंडो को खोल दिया है. बीते महीने कंपनी ने इस बाइक को सार्वजनिक तौर पर अनवील किया था लेकिन अब इस बाइक को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. 

₹5000 से कर सकते हैं बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया है. इस बाइक को 5000 रुपए के टोकन मनी के जरिए बुक कर सकते हैं. ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है. अगर आप बाइक नहीं खरीदते हैं तो कंपनी इस राशि को वापस कर देगी. कंपनी ने तीन वेरिएंट में इस बाइक को लॉन्च किया है. बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है. यहां तीनों वेरिएंट की कीमत की जानकारी ले सकते हैं. 

Hero Mavrick 440 की कीमत

  • Hero Mavrick 440 Base - ₹1.99 लाख
  • Hero Mavrick 440 Mid - ₹2.14 लाख
  • Hero Mavrick 440 Top - ₹2.24 लाख

कैसा है Hero Mavrick 440 का डिजाइन

कंपनी ने बाइक को काफी मस्कूलिन डिजाइन दिया गया है. फ्यूल टैंक ज्यादा दिया है. इसके अलावा लॉन्ग सीट है, स्प्लिट नहीं है. हेडलैम्प्स की बात करें तो H-Shaped LED DRLs मिलते हैं. ये बाइक 5 कलर वेरिएंट्स में आएगी और 3 वेरिएंट में कंपनी ने इसे पेश किया है. 

कंपनी इस बाइक में हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स को LED के साथ दिया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में LED DRLs दिए हैं. साथ में टर्न सिग्नल लैम्प में भी LED का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा बाइक में 35 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.  

Hero Mavrick 440 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये बाइक 4000 rpm पर 36 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 27 bhp की पावर जनरेट करती है. इस बाइक को X440 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है. 

बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है. इसके अलावा 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में डुअल शॉकर्स, डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलता है.