Hero Xtream 125R Launched in India: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero MotoCorp ने बाजार में एक और बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Hero Xtream 125R को लॉन्च किया है. कंपनी ने 125 सीसी की रेंज में एक और बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज Hero World 2024 के लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95000 रुपए है. ये बाइक 125 सीसी सेगमेंट में जबरदस्त टक्कर देने के लिए ऑटो बाजार में लॉन्च हो गई है. इस बाइक का मुकाबला TVS Raider के साथ होगा. 

नई Xtream 125R में मिलेंगे ये फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने नई एक्सट्रीम 125आर में रेजर शार्प स्टायलिंग हेडलैम्प अपफ्रंट दिया है. इसके अलावा लो-स्लंग हेडलैम्प LED टर्न इंडिकेटर के साथ आता है. इसके अलावा बाइक के टॉप पर LED DRLs जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. बाइक में स्प्लिट सीट की सुविधा है और स्पोर्टी लुक के लिए स्पिलिट ग्रैब रेल्स मिल जाती हैं. 

Hero Xtream 125R में इंजन स्पेसिफिकेशन्स

इस बाइक में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये 8250 rpm पर 11.39 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं. फ्रंट में बाइक में 37 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिल जाते हैं और रियर में मोनोशॉक फोर्क्स दिए गए हैं. 

Hero Xtream 125R में सेफ्टी फीचर्स

इसके अलावा बाइक में सिंगल चैनल ABS जैसी भी फीचर मिल जाता है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में डुअल चैनल ABS भी दिया है, जो 99500 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है. बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं. हालांकि बाइक के अलग-अलग वेरिएंट पर ब्रेक सिस्टम मिलता है. 

दूसरे फीचर्स की बात करें तो ये बाइक 5.9 सेकंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इसके अलावा बाइक का माइलेज 66 kmpl का है. ये बाइक 3 कलर में उपलब्ध है. इसमें Cobalt Blue, Firestorm Red और Stallion Black शामिल है. बता दें कि ये बाइक 2 वेरिएंट IBS और ABS में मिलेगी. 20 फरवरी 2024 तक ये बाइक आपके नजदीकी डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी.