Hero Motocorp hikes prices of motorcycles scooters: दिसंबर का महीने आज से शुरू हो गया है. इस बीच देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी बाइक और स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये दाम आज से यानी 1 दिसंबर से बढ़ गए हैं. इन वाहनों की कीमत 1,500 रुपए तक बढ़ाई गई है. ऐसे चौथी बार होगा, जहां हीरो मोटोकॉर्प ने अपने व्हीकल्स के दाम बढ़ाए हैं. आइए जानते है इन वाहनों की कितनी बढ़ी कीमत.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निरंजन गुप्ता (Niranjan Gupta) ने बीते हफ्ते कहा था कि हमारी मोटरसाइकिलों (Motorcycle) और स्कूटरों (Scooter) की कीमतों में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति और लागत मुल्य बढ़ने के कारण की जा रही है, हालांकि इसका प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े, इसके लिए हम फाइनेंस की सुविधा प्रदान करना जारी रखेंगे. साथ ही आने वाली तिमाहियों में हम वाहनों के डिमांड में वृद्धि की उम्मीद करते हैं. 

बता दें बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में तकरीबन 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है, जो की आज ये यानी 1 दिसंबर से लागू हो गईं. ये इजाफा वाहनों के एक्स-शोरूम प्राइज में देखने को मिलेगा. हालांकि इजाफा किस बाइक, स्कूटर में किया गया है इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन ये अलग-अलग मॉडलों के लिए भिन्न होगा. 

साल में चौथी बार बढ़ रही है वाहनों की कीमत

सालभर में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है. इससे पूर्व कंपनी बीते सितंबर महीने में 1,000 रुपए जुलाई महीने में 3,000 रुपए और अप्रैल मगीने में 2,000 रुपए तक का इजाफा कर चुकी है. इस बार कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में 1,500 रुपए तक का इजाफा किया है. कुल मिलाकर इस साल में किसी भी बाइक के मॉडल में सबसे ज्यादा तकरीबन 7,500 रुपए तक का इजाफा किया गया है.