ARAI working on developing fast chargers: देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को काफी ज्यादा तवज्जों दी जा रही हैं. ऐसे में सरकार भी ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. सरकार नहीं नई प्लानिंग में वाहनों की कीमतों पर डिस्काउंट के साथ ई-व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शामिल है. इस बात की जानकारी भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने 4 दिसंबर को दी. उन्होंने बताया कि, 'ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ई-व्हीकल के लिए फास्ट चार्जर डेपलप (Fast Charger) कर रही है. साथ ही 22 हजार पेंट्रोल पंप पर चार्जिग स्टेशन लगाने पर सरकार बातचीत कर रही है.'

पेट्रोल पंप पर लगेंगे 22 हजार Electric Charger

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने जानकारी दी कि, 'मंत्रालय फिलहाल तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ देश भर में फैले 22 हजार पेट्रोल पंप पर ई-व्हीकल चार्जर डेवलप करने के लिए बात कर रही है. उन्होने इसके लिए किसी समय सीम का जिक्र नहीं किया, हालांकि संकेत दिया कि ई-व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.' उन्होने आगे बताया कि फिलहाल योजना ये है कि एक हाईवे पर हर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) डेवलप किया जाए. वहीं शहरों में 3 किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग स्टेशन हो.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ARAI करेगी Fast Charger डेवलप

इसके आगे मंत्री ने बताया कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Automotive Research Association of India) फिलहाल ई-व्हीकल के लिए फास्ट चार्जर डेवलप करने पर काम कर रही है. पुणे स्थित संस्थान पहले ही चार्जर का प्रोटोटाइप डेवलप कर चुकी है, और चार्जर दिसंबर 2022 तक तैयार हो जाएगा, ARAI को कहा गया है कि वो प्रोडक्टशन को अक्टूबर 2022 तक अंतिम रूप से तैयार कर ले, जिससे इसे दिसंबर तक इस्तेमाल में लाया जा सके.

इलेक्ट्रिक यूजर्स की परेशानियों का निकलेगा हल

उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे के अनुसार इस योजाना को शुरू करने के बाद ईलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की चार्जिंग को लेकर समस्याओं का हल निकल जाएगा. इन कदमों से ई-व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने वालों की सबसे बड़ी मुश्किलें दूर की जा सकेंगी. उन्होने आगे कहा कि, 'फिलहाल लोगों की शिकायत बैटरी को चार्ज होने में लगने वाला समय और चार्जिंग स्टेशन के न होने से लंबी दूरी की यात्रा में होने वाली असुविधा है.'

उन्होने कहा कि, 'फास्ट चार्जर (Fast Charger for Electric Vehicle) के आते ही चार्जिंग में लगने वाले समय की समस्या दूर होगी, जिससे ई-व्हीकल खास तौर पर दोपहिया और तिपहिया की मांग बढे़गी. वहीं चार्जिगं स्टेशनों का नेटवर्क डेवलप होने से लोग अपने ई-व्हीकल को लंबे सफर पर भी ले जा सकेंगे.