First Text SMS: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन दुनिया के पहले SMS को नीलाम करने जा रही है. यह पहला SMS 1992 में कंपनी के एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को भेजा था. दुनिया के इस पहले टेक्स्ट मैसेज में 14 कैरेक्टर थे, जिसे कंपनी अब एक NFT में तब्दील कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन ने अपे ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके बताया कि यह कंपनी का पहला NFT (Non-Fungible Token) होने वाला है. इस NFT की नीलामी से मिलने वाली राशि को कंपनी शरणार्थियों की मदद के लिए UNHCR को देगी.

 

कब भेजा गया था पहला SMS

दुनिया के इस पहले टेक्स्ट SMS को करीब 30 साल पहले 3 दिसंबर, 1992 को भेजा गया था. इसे कंपनी के एक कर्मचारी Richard Jarvis को भेजा गया था. इस SMS में 14 कैरेक्टर थे. Jarvis को मिले इस SMS में Merry Christmas लिखा था. 

 

कब होगी नीलामी

कंपनी ने बताया कि इस पहले SMS की नीलामी 21 दिसंबर, 2021 को होने जा रही है, जिसे फ्रांस में किया जाएगा. यह नीलामी Aguttes Auction House द्वारा की जा रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें