अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. सबके जहन में एक ही सवाल है. कौन होगा 2020 का विनर? अमेरिका के 4 सबसे अहम प्रेसिडेंशियल स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आगे निकल चुके हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज के सर्वे में बाइडेन को उन वोटर्स से ताकत मिली है, जिन्होंने 2016 के चुनाव में वोट नहीं दिए थे. अब वे बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडेन को बढ़त

जो बाइडेन पेंसिलवेनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और काफी बड़े अंतर से विस्कॉन्सिन में बढ़त हासिल कर रहे हैं. इलेक्टोरल वोट के मामले में भी बाइडेन 2008 के मुकाबले काफी मजबूत हैं. तब वैश्विक मंदी के बावजूद उनके पार्टी के प्रत्याशी बराक ओबामा 365 वोट हासिल कर व्हाइट हाउस पहुंचे थे. प्रचार अभियान खत्म होने से पहले बाइडेन को फ्लोरिडा में मामूली बढ़त मिल गई है. यहां वह ट्रम्प से 3 पॉइंट आगे हैं.

35 साल से सटीक भविष्यवाणी

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हर कोई अपना अंदाजा लगा रहा है. लेकिन, सबकी निगाहें उस शख्स पर हैं, जो 1984 से अमेरिकी चुनाव पर सटीक भविष्यवाणी कर रहा है. एलन लिचमैन इतिहास के प्रोफेसर हैं. साथ ही उन चुनिंदा विशेषज्ञों में से हैं, जो 35 साल से सटीक भविष्यवाणी कर रहे हैं. अभी तक सभी अमेरिकी चुनावों में उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है.

कैसे होती है भविष्यवाणी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन लिचमैन ने अमेरिकी चुनाव में भविष्‍यवाणी के लिए 'द कीज टू द वाइट हाउस' नाम से एक सिस्‍टम विकसित किया है. इसे '13 कीज' मॉडल के नाम से भी जाना जाता है. इसके लिए 13 सवालों या मुद्दों का मॉडल तैयार किया जाता है. सही या गलत के आधार पर जवाब दिए जाते हैं. इस आधार पर ही एलन अगले राष्ट्रपति की भविष्यवाणी करते हैं. इस मॉडल के मुताबिक, अगर अधिकांश सवालों के जवाब 'सही' में आते हैं, तो मौजूदा राष्ट्रपति ही चुना जाता है. अगर जवाब नहीं में होता है, तो अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कौन होगा 2020 का विनर?

एलन लिचमैन के मुताबिक, साल 2020 के अमेरिकी चुनाव के लिए उन्होंने '13 कीज' मॉडल में 7 सवालों के जबाव 'नहीं' में और 6 के जबाव 'हां' में मिले हैं. उनके मुताबिक, '1992 के बाद डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जो दोबारा राष्‍ट्रपति नहीं चुने जाएंगे. 1992 में बिल क्लिंटन ने तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को हराया था.' तब भी आंकड़ा ऐसा ही रहा था. ऐसे में इस बार जो बाइडेन का पड़ला भारी है.